कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को अपने कहर से बुरी तरह प्रभावित किया है। इस जानलेवा वायरस की चपेट में आए पूर्व क्रिकेटर और उत्तरप्रदेश सरकार के मंत्री चेतन चौहान की हालत अब गंभीर हो गई है। कोरोना से संक्रमितउत्तर प्रदेश के होमगार्ड मंत्री चेतन चौहान की तबीयत और बिगड़ गई है । शुरुआत में लखनऊ के पीजीआई में इलाज के बाद अब उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। शनिवार सुबह ही उनकी किडनी फेल होने की भी जानकारी मिली।
लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखे गए
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान की हालत गंभीर है और वह गुरुग्राम के मेदांता में लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं। उन्हें 19 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल में चौहान के पास सैनिक कल्याण, होमगार्ड, पीआरडी और नागरिक सुरक्षा मंत्रालय हैं।
आपको बता दें कि जुलाई में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें एसजीपीजीआई में एडमिट कराया गया था। लेकिन वह कोरोना से उबरते इससे पहले ही शुक्रवार को उन्हें किडनी और ब्लड प्रेशर की समस्याएं शुरू हो गईं। इसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखना पड़ा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हालत में सुधार न होने पर उन्हें मेदांता, गुरुग्राम ले जाया गया। चेतन चौहान (72) दो बार बीजेपी के लोकसभा सांसद रह चुके हैं। पिछले साल तक वह योगी कैबिनेट में खेल मंत्री थे।
Also Read- कोरोना वायरस की भारत में उल्टी गिनती शुरू, COVAXIN ट्रायल के सफल परिणाम!
गौरतलब है हाल ही में यूपी के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इससे पहले योगी सरकार में प्राविधिक शिक्षा मंत्री रहीं कमल रानी वरुण का पिछले हफ्ते 2 अगस्त को निधन हो गया था। वह यूपी की कैबिनेट मंत्री थीं और उन्हें भी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद एसजीपीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
ये मंत्री भी पाए गए कोरोना पॉजिटिव
इनके अलावा खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी, जेल मंत्री जय प्रताप सिंह, राजेंद्र प्रताप सिंह, धर्म सिंह सैनी, कैबिनेट मंत्री मोती सिंह और महेंद्र सिंह कोरोना से ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी पिछले हफ्ते कोरोना पॉजिटिव मिले थे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
