नई दिल्ली(प्रदीप कुमार): पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और उनके करीबी रिश्तेदारों के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ईडी के छापों के मामले में कांग्रेस ने मोर्चा संभाल लिया है। ईडी छापेमारी को लेकर चुनाव आयोग पहुंची कांग्रेस ने इसे राजनीतिक बदले की कार्रवाई बताया है।
पंजाब में प्रवर्तन निदेशालय ईडी की छापेमारी पर घमासान मचा है। अब इस मामले को लेकर कांग्रेस चुनाव आयोग पहुंची है। कांग्रेस पार्टी इसे राजनीतिक बदले की कार्रवाई बता रही है। कांग्रेस का कहना है कि पंजाब सीएम और सरकार को बदनाम करने की खातिर ईडी की यह कार्रवाई राजनीति से प्रेरित है। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला, अभिषेक मनु सिंघवी, हरीश चौधरी, देवेंद्र यादव, गणेश गोदियाल, प्रणव झा, अमन पंवार और अन्य नेताओं ने वर्चुअल माध्यम के जरिए अपनी शिकायत चुनाव आयोग के सामने दर्ज कराई है।
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाया है कि एक सोची-समझी रणनीति के तहत पंजाब सरकार और मुख्यमंत्री चन्नी को बदनाम करने के लिए ईडी की छापेमारी कराई गई है और यह प्रचारित किया जा रहा है कि करोड़ों का कैश बरामद हुआ है। सुरजेवाला ने आरोप लगाया है कि यह चुनाव से पहले कि राजनीतिक छापेमारी है और इससे पहले अन्य राज्यों में भी ऐसे ही कार्रवाई की गई थी लेकिन बाद में वहां कुछ नहीं पाया गया यानी प्रचार तंत्र के जरिए केवल सरकार और मुख्यमंत्री चन्नी को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है।
कांग्रेस का आरोप है कि पंजाब और पंजाबियत को बदनाम करने के लिए चुनाव से ठीक पहले इस तरह के बेबुनियाद आरोप लगाए जा रहे हैं। बहरहाल, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और उनके करीबी रिश्तेदारों के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ED छापों ने चुनाव से ऐन पहले पंजाब का राजनीतिक माहौल गरमा दिया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
