( प्रदीप कुमार ), दिल्ली- राहुल गांधी कल रविवार को मणिपुर इम्फाल में भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत करेंगे। राहुल गांधी 11 बजे इंफाल आकर होंगचोंग शहीद स्मारक जायेंगे।आज इम्फाल में मणिपुर कांग्रेस नेताओं के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा ये एक राजनीतिक पार्टी की वैचारिक यात्रा है, चुनावी यात्रा नहीं है।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में कल रविवार को मणिपुर से भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत होगी। इम्फाल में आज प्रेस कॉफ्रेंस करते हुए कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने बताया कि थौबल से भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत होगी। जयराम रमेश ने कहा कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी अलग-अलग नागरिक संस्थाओं से मिलेंगे और जनसभाएं होंगी। यात्रा की शुरुआत से पहले राहुल गांधी खोंगजोम युद्ध स्मारक जाएंगे, जिसका उद्घाटन पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने किया था।यहां राहुल गांधी शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे।
Read Also: हरियाणा दौरे पर RSS प्रमुख मोहन भागवत, क्यों कही ‘पंच परिवर्तन’ की बात ?-जानिए
मणिपुर कांग्रेस नेताओं के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने इस मौके पर केंद्र सरकार पर खूब हमला बोला।जयराम रमेश ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अमृतकाल के सुनहरे सपने दिखा रहे हैं,लेकिन हकीकत है कि ‘पिछले 10 साल, अन्याय के काल’ रहे हैं। पिछले 10 साल में सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक अन्याय हुआ है, उसी को ध्यान में रखते हुए ये ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ निकाली जा रही है।
जयराम रमेश ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के मन में क्या है, इस बारे में राहुल गांधी जनता के बीच जाकर बताएंगे। यह एक राजनीतिक दल की यात्रा है। ये वैचारिक यात्रा है, चुनावी यात्रा नहीं है।
हालांकि मणिपुर से यात्रा निकाले जाने को एक बड़ा राजनीतिक मैसेज बताते हुए जयराम रमेश ने साफ किया कि हमारा मुकाबला ऐसे विचारधारा से है जो ध्रुवीकरण और तानाशाही में विश्वास करती है।हमारा देश लोकतंत्र नहीं रहा, आज जो हकीकत है वो ये है कि लोकतंत्र कम और एक तंत्र ज्यादा है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
