Lok Sabha Elections: बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने स्वीकार कर लिया है कि आगामी लोकसभा चुनाव में लोकतांत्रिक तरीके से प्रधानमंत्री मोदी को हराना असंभव है।मनोज तिवारी ने कहा कि नरेंद्र मोदी को लोकतांत्रिक प्रक्रिया से देश का प्रधानमंत्री चुना गया है। मल्लिकार्जुन खरगे ने मतदाताओं का अपमान किया है। कांग्रेस के संकेत से लगता है कि उन्होंने मान लिया है कि पीएम मोदी को लोकतांत्रिक तरीके से हराना संभव नहीं है।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को भुवनेश्वर में ओडिशा बचाओ रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि बीजेपी का काम केवल लोगों को लड़ाकर सत्ता में बने रहना है। नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनते हैं तो वो देश में चुनाव नहीं होने देंगे और 2024 का लोकसभा चुनाव देश में आखिरी चुनाव होगा।
Read also-बिहार में सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ेगा महागठबंधन, हमें नीतीश कुमार की जरूरत नहीं – कांग्रेस नेता राहुल गांधी
मनोज तिवारी, सांसद, बीजेपी: नरेंद्र मोदी लोकतांत्रिक प्रक्रिया से चुने गए देश के प्रधानमंत्री हैं। मुझे लगता है कि मल्लिकार्जुन खड़गे ने बहुत बड़ी गलती कर दी है। एक तो वो देश के मतदाताओं का अपमान करते हैं। और दूसरी तरफ वो संकेत दे रहे हैं मोदी जी बनते रहेंगे। तो कांग्रेस ने अपनी पराज्य स्वीकार कर ली है कि नरेंद्र मोदी जी को लोकतांत्रिक तरीके से हराना संभव नहीं है।”
(Source PTI )
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
