Parliament Monsoon Session: पंजाब से कांग्रेस सांसद और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रहे चरणजीत सिंह चन्नी की एक टिप्पणी ने आज बीजेपी को हमलावर होने का मौका दे दिया।सदन में हंगामे के बीच केंद्रीय राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू और चन्नी भी आमने सामने आ गए।कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने आज सदन में खालिस्तान समर्थक निर्दलीय सांसद अमृतपाल सिंह के समर्थन में टिप्पणी की। इसी को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस को घेर लिया है।लोकसभा में आज कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी की ओर से की गई एक टिप्पणी के बाद बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर हो गई है। पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने सदन में खालिस्तान समर्थक ‘वारिस पंजाब दे’ के चीफ और निर्दलीय सांसद अमृतपाल सिंह के समर्थन में बयान दिया था।
Read also-बार-बार सदन की कार्यवाही को निलंबित करने की मांग करना अत्यंत गंभीर विषय- सभापति, राज्यसभा
दरअसल चरणजीत सिंह चन्नी ने खडूर साहिब लोकसभा सीट के सांसद अमृतपाल सिंह का जिक्र करते हुए कहा, ‘हर रोज आपातकाल की बात करते हैं, लेकिन आज देश में जो अघोषित आपातकाल है, उसका क्या? यह भी आपातकाल है कि पंजाब में 20 लाख लोगों द्वारा सांसद चुने गए एक व्यक्ति को एनएसए के तहत जेल में डाल दिया गया है। वह यहां अपने क्षेत्र के लोगों की बात रखने में असमर्थ है।यह भी आपातकाल है।
इस दौरान लोकसभा में केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू और कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी के बीच तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली।
इस बीच रेल राज्य मंत्री और पूर्व कांग्रेस सदस्य बिट्टू ने कुछ टिप्पणी की। जवाब में चन्नी ने उनका नाम लेते हुए कहा, ‘आपके पिताजी शहीद हुए थे, लेकिन मैं आपको बता दूं कि वह उस दिन मरे, जिस दिन आपने कांग्रेस को छोड़ा’ इस पर बिट्टू ने कहा कि मेरा नाम लिया गया है।मेरे दादा सरदार बेअंत सिंह ने कुर्बानी देश के लिए दी थी, कांग्रेस के लिए नहीं दी थीउन्होंने आरोप लगाया, ‘चन्नी अपने भाषण में गरीबी की बात कर रहे हैं, लेकिन सारे पंजाब में अगर ये सबसे अमीर और सबसे भ्रष्ट आदमी नहीं हुए तो मैं अपना नाम बदल दूंगा।’ फिर हंगामा बढ़ने के कारण सदन की कार्यवाही लगभग 35 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई। सदन के बाहर केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने चन्नी पर जोरदार हमला बोला
Read also-हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में बादल फटने से आई बाढ़ में कई घर बहे, बचाव कार्य में जुटा प्रशासन
चन्नी के बयान पर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘चन्नी के बयान पर मैं सिर्फ इतना कहूंगा कि इंदिरा गांधी का हत्यारा खालिस्तानी था और कांग्रेस खालिस्तानियों का समर्थन कर रही है. वाह रे कांग्रेस, जय चन्नी. यह भारत की संप्रभुता पर हमला है. इस पर कार्रवाई होनी चाहिए. कांग्रेस का हाथ, खालिस्तानियों के साथ बहरहाल सदन में केंद्रीय बजट पर चर्चा के दौरान हुए इस हंगामे ने नया विवाद छेड़ दिया है।
(प्रदीप कुमार)
