कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने शनिवार को आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी पर टिप्पणी की और कहा कि जो विपक्षी गुट ‘इंडिया’ छोड़ना चाहता है,उसे छोड़ देना चाहिए। इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि हम मजबूत हैं और हम राहुल गांधी के सिपाही हैं। हम लड़ते रहेंगे और झुकेंगे नहीं।जयंत चौधरी ने शनिवार को अपने दादा चरण सिंह को भारत रत्न देने के लिए मोदी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि केवल जमीनी हकीकत से जुड़ी सरकार ही उनके जैसे किसान नेता का सम्मान कर सकती है।अटकलें हैं कि आरएलडी लोकसभा चुनाव से पहले एनडीए में शामिल हो सकती है।
Read also-दिल्ली के सीएम केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सोमवार को राम लला के दर्शन करेंगे
इमरान प्रतापगढ़ी, सांसद, कांग्रेस: जिसे जाना है वो जाए क्योंकि ये लड़ाई बहुत बड़ी है। जो ये कहते थे हम चवन्नी नहीं है कि पलट जाएंगे अगर वो पलट रहे हैं तो उनकी कोई मजबूरी होगी। हम मजबूर नहीं हैं। हम मजबूत हैं, हम राहुल गांधी के सिपाही हैं, हम लड़ते रहेंगे, झुकेंगे नहीं। ( SOURCE PTI )
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

