Bharat Jodo Nyay Yatra : भीड़ को उकसाने के आरोप में गुवाहाटी पुलिस ने राहुल गांधी सहित दूसरे कांग्रेस नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज करने के एक दिन बाद कांग्रेस नेता ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) शासित राज्य को चुनौती दी कि वे ‘‘जितना संभव हो उतने मामले’’ दर्ज करें, लेकिन फिर भी वो डरेंगे नहीं।बारपेटा जिले में ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के सातवें दिन अपने पहले सार्वजनिक संबोधन में कांग्रेस नेता ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा पर तंस कसते हुए कहा कि उन पर जमीन और सुपारी से संबंधित कई आरोप लगाते हुए उन्हें देश का ‘‘सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री’’ करार दिया।
Read also–ED के दफ्तर में पोते रोहित की पेशी, ईडी ऑफिस के बाहर पार्टी के विरोध प्रदर्शन में शरद पवार,सुप्रिया सुले हुए शामिल
उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि हिमंत विश्व शर्मा को ये विचार कैसे आया कि वो मामले दर्ज करके मुझे डरा सकते हैं। जितना संभव हो, उतने मामले दर्ज करें। 25 और मामले दर्ज करें, आप मुझे डरा नहीं सकते। बीजेपी-आरएसएस मुझे डरा नहीं सकते।राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा-आरएसएस असम की भाषा, संस्कृति और इतिहास को मिटाना चाहते हैं।उन्होंने ये भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और हिमंत विश्व शर्मा के दिल ‘‘नफरत से भरे हुए हैं।’
राहुल गांधी, नेता, कांग्रेस : पता नहीं कहां से उसके दिमाग में आइडिया आ गया कि वो राहुल गांधी को डरा सकते हैं। जितने केस लगाने है मेरे ऊपर लगा दो, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है। मैं नहीं डरता। मैं बीजेपी से नहीं डरता। मैं आरएसएस से नहीं डरता। मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है। 24 लगाए, 25 लगाए। 25 और लगा दो। बीजेपी और आरएसएस करना क्या चाहते हैं।ये भी समझ लो। आपकी जो भाषा है। आपकी जो संस्कृति है, आपका जो इतिहास है, इसको मिटाना चाहती है। जो आपके पूर्वजों ने कहा, जो उन्होंने आपको सिखाया उसको मिटना चाहती है और असम को नागपुर से चलना चाहित है। हम ये कभी नहीं होने देंगे। असम को असम से चलाया जायेगा।”
(Source PTI)
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
