Rahul Gandhi defamation case: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी मानहानि के एक मामले में शुक्रवार को सुल्तानपुर की सांसद-विधायक अदालत में पेश हुए।राहुल शुक्रवार सुबह सुल्तानपुर पहुंचे और यहां की सांसद-विधायक अदालत में पेश हुए, जहां उनका बयान दर्ज किया गया। विशेष न्यायाधीश शुभम वर्मा ने मामले में अपना बयान दर्ज कराने के लिए राहुल को 26 जुलाई को अदालत में पेश होने का निर्देश दिया था। अदालत ने अगली सुनवाई की तारीख 12 अगस्त को तय की है।
Read also-Gujarat Flood News: भारी बारिश से गुजरात का बुरा हाल, कई शहर डूबे, स्कूल-कॉलेज हुए बंद
क्या है मामला? बीजेपी के स्थानीय नेता विजय मिश्र ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर बेंगलुरू में 2018 में बीजेपी के तत्कालीन अध्यक्ष और वर्तमान गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए चार अगस्त 2018 को मानहानि का मामला दर्ज कराया था।अदालत ने इस मामले में राहुल को 20 फरवरी को जमानत दे दी थी।
Read also-पेरिस ओलंपिक में मुक्केबाजी में निकहत और लवलीना पर टिकी रहेंगी भारत की निगाहें
2 जुलाई को पेश नहीं हुए राहुल गांधी – आपको बता दें कि अदालत ने इस मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को 20 फरवरी को जमानत दी थी। विशेष मजिस्ट्रेट शुभम वर्मा ने मामले में अपना बयान दर्ज कराने के लिए राहुल को 26 जुलाई को अदालत में पेश होने का निर्देश दिया है। दरअसल इसी मामले में राहुल गांधी को इससे पहले 2 जुलाई को पेश होना था। हालांकि, राहुल गांधी उस समय कोर्ट में पेश नहीं हो पाए थे।
