Rahul Gandhi in Haryana: राहुल गांधी ने कहा बीजेपी के नेता खुल के कहते हैं कि अगर हम चुनाव जीत गए तो हम इस किताब को बदल देंगे। कांस्टीट्यूशन, संविधान को बदल देंगे, इस किताब को फाड़ के फेंक देंगे। मैं आपसे कहना चाहता हूं और आप सब इस बात से सहमत होगें कि बीजेपी छोड़िए, नरेंद्र मोदी छोड़िए, दुनिया में कोई शक्ति नहीं है जो इस संविधान को छू सकें। तो ये लड़ाई, ये चुनाव सबसे पहले संविधान को बचाने का है। आरक्षण को बचाने का है और जो गरीबों का अधिकार हैं, उनको बचाने का चुनाव है।”
Read Also: UP: पांच चरणों ने ही देश में तीसरी बार मोदी सरकार पक्की कर दी है- PM Modi
राहुल ने कहा, हरियाणा के युवा देश की सीमाओं की रक्षा करते हैं। अग्निवीर योजना में शहीद होने पर युवाओं को न शहीद का दर्जा मिलेगा, न ही पेंशन मिलेगी और न कोई अन्य सुविधा। चार साल बाद वे युवा, फिर से बेरोजगारों की कतार में खड़े हो जाएंगे।
Read also-Loksabha Election : जयराम रमेश ने क्यों कहा लोग पीएम मोदी से तंग आ चुके हैं ? जानें
हरियाणा में लोकसभा चुनाव का धुआंधार प्रचार करते हुए कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ‘किसानों’ और ‘अग्निवीरों’ का दांव चल दिया है।बुधवार को चरखी दादरी में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, मोदी सरकार चंद पूंजीपतियों का 16 लाख करोड़ रुपये का ऋण माफ कर सकती है, लेकिन किसानों का कर्ज माफ नहीं करेगी। चार जून को इंडिया गठबंधन की सरकार आने पर किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter