Congress News: गुजरात अहमदाबाद के साबरमती के तट पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के नेतृत्व में 8 और 9 अप्रैल को कांग्रेस का अधिवेशन होगा।सबसे पहले 8 अप्रैल को सरदार वल्लभभाई पटेल मेमोरियल में विस्तारित कांग्रेस कार्यसमिति CWC की महत्वपूर्ण बैठक होगी।।9 अप्रैल, 2025 को कांग्रेस का अधिवेशन होगा, जिसमें हजारों कार्यकर्ता, पदाधिकारी और नेता शामिल होंगे।
Read also-शेयर बाजार में गिरावट पर राहुल गांधी बोले- ट्रंप ने भ्रम से पर्दा हटाया, कहीं नजर नहीं आ रहे PM
अधिवेशन की शुरुआत से पहले आज गुजरात के अहमदाबाद में कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की इस दौरान गुजरात प्रदेश अध्यक्ष अमित चावड़ा ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया वही सांसद शक्ति सिंह गोहिल और अन्य नेता भी मौजूद रहे।कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर महात्मा गांधी जी की 100वीं वर्षगांठ और सरदार पटेल जी की 150वीं जयंती के मौके पर हो रहा ये अधिवेशन अपने आप में बेहद खास है।
Read also-Bollywood News: सिल्वर स्क्रीन फिर लगेगा कॉमेडी का तड़का, फिल्म अंदाज अपना अपना दोबारा होगी रिलीज
पवन खेडा ने कहा कि इस अधिवेशन में देश की वर्तमान चुनौतियों पर चर्चा होगी और उसके अनुरूप कांग्रेस देश और देशवासियों की बेहतरी के लिए काम करेगी।वही गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष अमित चावड़ा ने इस मौके पर कई मुद्दे उठाते हुए बीजेपी पर हमला बोला।प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमित चावड़ा ने कहा कि एक मजबूत संगठन के साथ हम देश में फैली राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक विषमताओं का पुरजोर तरीके से मुकाबला कर पाएंगे।
गुजरात से कांग्रेस सांसद शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि कांग्रेस का 140 साल पुराना इतिहास त्याग, बलिदान, संकल्प, समर्पण, संघर्ष और देशप्रेम की एक मिसाल है। शक्ति सिंह गोहिल ने कांग्रेस अधिवेशन को बापू के आदर्श से जोड़ते हुए बीजेपी पर हमला बोला।कांग्रेस नेताओं ने कहा कि आज हमारा देश महंगाई, बेरोजगारी, आर्थिक असमानता, नफरत और आर्थिक संकट से जूझ रहा है।स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर आधुनिक राष्ट्र के निर्माण में हमारी वैचारिक शक्ति, दृढ़ निश्चय और दूरदर्शिता के साथ ही कांग्रेस के ऐतिहासिक अधिवेशनों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।कांग्रेस ने हर मुश्किल वक्त में आगे आकर देश को नई दिशा दी है और करोड़ों भारतीयों के सम्मान- स्वाभिमान की रक्षा करने का काम किया हैऐसे में एक बार फिर कांग्रेस अपनी जिम्मेदारी निभाने को तैयार है।
