Rahul Gandhi in Wayanad: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी वायनाड के चूरलमाला में भूस्खलन स्थल पर पहुंचे हैं।कांग्रेस नेता राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार को बारिश के बीच केरल के मेप्पाडी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दौरा किया।इससे पहले दोनों नेताओं ने वायनाड के भूस्खलन प्रभावित इलाके चूरलमाला का दौरा किया।
एआईसीसी महासचिव और अलाप्पुझा सांसद के. सी. वेणुगोपाल भी उनके साथ हैं।2019 के आम चुनाव में वायनाड लोकसभा क्षेत्र से जीतने वाले राहुल गांधी ने इस साल फिर से यहां से जीत हासिल की थी।वायनाड में भारी बारिश और भूस्खलन के बाद मरने वालों की संख्या में अभी और इजाफा होने की आशंका है
Read Also: जुलाई में किस वाहन कंपनी ने की सबसे ज्यादा बिक्री, कंपनियों ने जारी किए आंकड़े?
हालांकि, चूँकि उन्होंने उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट से भी जीत हासिल की, इसलिए उन्होंने सीट छोड़ दिया, जहां से उप-चुनाव होने पर प्रियंका के चुनाव लड़ने की उम्मीद है।गांधी और वाड्रा सुबह 9.30 बजे कन्नूर हवाई अड्डे पर उतरे और फिर सड़क मार्ग से वायनाड गए।मूसलाधार बारिश के कारण मंगलवार तड़के मुंडक्कई, चूरलमाला, अट्टमाला और नूलपुझा गांवों में बड़े पैमाने पर भूस्खलन हुआ, जिसमें अब तक महिलाओं और बच्चों सहित 173 लोगों की मौत हो गई।
Read Also: ATF-Cylinder Price Hike : महंगा हुआ ATF और LPG सिलेंडर, सरकार ने दिया बड़ा झटका
वायनाड में भूस्खलन से तबाही- केरल के वायनाड जिले में मंगलवार को मेप्पाडी के पास विभिन्न पहाड़ी इलाकों में आए भूस्खलन ने केरल में भारी तबाही मचाई । केरल मे आए भूस्खलन के कारण अब तक 177 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 219 घायल हैं। यह आंकड़ा अभी और भी अधिक बढ़ सकता है। वहीं भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में सेना के द्वारा राहत व बचाव कार्य जारी है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
