जुलाई में किस वाहन कंपनी ने की सबसे ज्यादा बिक्री, कंपनियों ने जारी किए आंकड़े?

auto sales, auto sales july, auto sales july 2024, july 2024, auto sales july, tata motors sales, hyundai sales, toyota sales, auto news, july sales 2024,auto sales, june auto sales, auto news, auto news today"

July Auto Sales 2024 : अगस्त का महीना शुरू हो चुका है और अब ऑटो सेक्टर कंपनियां जुलाई के लिए ऑटो सेल्स के आंकड़ें जारी कर रहीं हैं. टाटा मोटर्स, ह्युंदै और टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने ऑटो सेल्स के आंकड़े जारी कर दिए हैं.टाटा मोटर्स और ह्युंदै इंडिया की ऑटो सेल्स में गिरावट देखने को मिली है लेकिन टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की सेल्स में इजाफा दर्ज हुआ है.आइये इस खबर में जानें कि अलग-कंपनियों की ऑटो सेल्स कैसी रही?

टाटा मोटर्स की जुलाई महीने में कुल बिक्री सालाना आधार पर 11 फीसदी घटकर 71,996 इकाई रह गई.कंपनी ने जुलाई 2023 में 80,633 इकाइयों की बिक्री की थी।टाटा मोटर्स ने बयान में कहा, कुल घरेलू बिक्री पिछले महीने 11 फीसदी घटकर 70,161 इकाई रह गई, जबकि एक साल पहले समान अवधि में ये 78,844 इकाई थी।

Read also- भारत के पूर्व क्रिकेटर अंशुमन गायकवाड़ का 71 साल की उम्र में ब्लड कैंसर से मौत

घरेलू बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों सहित यात्री वाहनों की बिक्री छह फीसदी घटकर 44,954 इकाई रह गई.जुलाई 2023 में ये 47,689 इकाई थी.कमर्शियल वाहनों की बिक्री जुलाई में 18 फीसदी घटकर 27,042 इकाई रह गई, जबकि एक साल पहले समान अवधि में ये 32,944 इकाई थी।

बजाज ऑटो की कैसी रही सेल्स ?- बजाज ऑटो की जुलाई में निर्यात सहित कुल वाहन थोक बिक्री सालाना आधार पर 11 फीसदी बढ़कर 3,54,169 यूनिट रही.पुणे की वाहन निर्माता कंपनी ने जुलाई 2023 में 3,19,747 दोपहिया और वाणिज्यिक वाहन बेचे थे
कंपनी बयान के अनुसार, पिछले महीने कुल घरेलू बिक्री (कमर्शियल वाहनों सहित) 18 फीसदी बढ़कर 2,10,997 यूनिट हो गई। जुलाई 2023 में ये 1,79,263 यूनिट थी.इस दौरान कुल निर्यात दो फीसदी बढ़कर 1,43,172 यूनिट हो गया, जो पिछले वर्ष की समान मियाद में 1,40,484 वाहन था।

Read also – भारत के पूर्व क्रिकेटर अंशुमन गायकवाड़ का 71 साल की उम्र में ब्लड कैंसर से मौत

Read also- ATF-Cylinder Price Hike : महंगा हुआ ATF और LPG सिलेंडर, सरकार ने दिया बड़ा झटका

मारुति सुजुकी की की कैसी रही सेल्स- मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने कल यानी 31 जुलाई को जून तिमाही के नतीजे जारी किए थे. कंपनी का तिमाही परिणाम से गदगद निवेशक आज बाजार खुलते ही मारुति सुजुकी के शेयर पर टूट पड़े. इंट्राडे में यह शेयर 4 फीसदी के उछाल के साथ 13,680 रुपये के स्‍तर पर पहुंच गया. यह इसका 52-हफ्ते का उच्‍चतम स्‍तर है.

इसके बाद इस शेयर में गिरावट आई और दोपहर 12:25 बजे मारुति सुजुकी का स्‍टॉक एनएसई पर 0.69 फीसदी की तेजी के साथ 13,206.65 रुपये पर कारोबार कर रहा था. जून तिमाही के नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउसेज भी इस शेयर को लेकर बुलिश 31 ब्रोकरेज ने मारुति सुजुकी शेयर को खरीदने की सलाह निवेशकों को दी है

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *