कांग्रेस ने किए सेबी चेयरपर्सन पर नियमों के उल्लंघन को लेकर कई सनसनीखेज खुलासे

sebi chairperson

कांग्रेस ने सेबी चेयरपर्सन माधबी बुच को लेकर कई नए सनसनीखेज खुलासे किए हैं। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने बताया कि सेबी चेयरपर्सन माधबी बुच ने नियमों का उल्लंघन करते हुए कुछ सूचीबद्ध प्रतिभूतियों में कारोबार किया। इसी के साथ बुच ने सेबी की पूर्णकालिक सदस्य और बाद में चेयरपर्सन रहते हुए भी चीनी फंडों में निवेश किया। दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए पार्टी प्रवक्ता और मीडिया एवं प्रचार विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछा कि क्या उन्हें इसकी जानकारी है?

Read Also: हिंदी दिवस: ये हैं भारत के कुछ प्रसिद्ध लेखक, जिनसे हिंदी युग का हुआ नया उदय 

पवन खेड़ा ने कहा कि पिछले कई दिनों से लगातार कांग्रेस ने सेबी चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच को लेकर कई खुलासे किए। कांग्रेस ने कई बैंकों और कंपनियों से सवाल किए, इनमें से कुछ ने जवाब में बताया कि हमने अगोरा को पैसा दिया था। लेकिन हमने जो सवाल महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी से किए थे, अभी तक उसका जवाब नहीं आया है।

कांग्रेस ने बताया था कि महिंद्रा एंड महिंद्रा ने माधबी के पति धवल बुच के साथ-साथ उनकी कंपनी अगोरा को भी पैसा दिया था। पवन खेड़ा ने नए खुलासे करते हुए बताया कि माधबी बुच सेबी में रहते हुए 2017-2023 के बीच सूचीबद्ध प्रतिभूतियों में ट्रेडिंग कर रही थीं। इस दौरान उन्होंने करीब 37 करोड़ की ट्रेडिंग की, जो कि सीधे-सीधे सेबी के नियमों का उल्लंघन है। ऐसे में सवाल है कि माधबी बुच ने क्यों झूठ बोला कि अगोरा एक निष्क्रिय कंपनी है। फिर माधबी बुच ने झूठ बोला कि ‘जब मैं अपना घर किराए पर दे रही थी, तब मुझे नहीं पता था कि वह कंपनी वॉकहार्ट से जुड़ी है’।

पवन खेड़ा ने आगे कहा, माधबी पुरी बुच के पास साल 2017-21 के बीच में कुछ विदेशी संपत्ति थी। ऐसे में सवाल उठता है कि माधबी ने सरकार की किस एजेंसी को पहली बार अपनी विदेशी संपत्ति की सूचना दी थी। क्या माधबी अगोरा पार्टनर्स पीटीई (सिंगापुर) से जुड़ी नहीं थीं। क्या वह उसके बैंक खाते में हस्ताक्षरकर्ता नहीं थी? पवन खेड़ा ने आगे कहा, सबसे बड़ी परेशान करने वाली बात है कि सेबी की चेयरपर्सन माधबी बुच चीनी फंड्स में भी पैसा लगा रही हैं।

Read Also: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर PM मोदी ने कुरुक्षेत्र की धरती से भरी चुनावी हुंकार, कांग्रेस और AAP पर किया तीखा प्रहार 

पवन खेड़ा ने पूछा कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सेबी चेयरपर्सन माधबी बुच द्वारा सूचीबद्ध प्रतिभूतियों यानी लिस्टेड सेक्योरिटीज में ट्रेडिंग करने की जानकारी है। क्या प्रधानमंत्री को मालूम है कि माधबी बुच ने विदेशों में बड़े-बड़े निवेश किए हैं? कांग्रेस यह जानना चाहती है कि उन्होंने विदेश में कब-कब निवेश किए और इनके बारे में जानकारी कब-कब दी। क्या प्रधानमंत्री को पता है कि सेबी चेयरपर्सन ने भारत और चीन के बीच भू-राजनैतिक तनाव के बावजूद चीनी फर्मों में निवेश किया।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *