कांग्रेस के मीडिया और प्रचार (संचार विभाग) प्रमुख पवन खेडा ने संभल घटना के लिए यूपी सरकार को ठहराया जिम्मेदार

UP News:

UP News : कांग्रेस नेता पवन खेडा ने यूपी के संभल में हुई हिंसा के लिए सीएम योगी पर निशाना साधा है पवन खेडा ने आरोप लगाया कि “बटेंगे तो कटेंगे” का निंदनीय नारा देने वाले आदित्यनाथ के राज में उत्तर प्रदेश का कोई नागरिक “SAFE” नहीं है। ये आज संभल की बेहद संवेदनशील और गंभीर घटनाओं से पता चलता है।खेडा ने कहा कि संभल में जिस तरह से प्रदर्शनकारियों पर सीधे फायरिंग करने के वीडियो सामने आये हैं वो मुख्यमंत्री आदित्यनाथ और भाजपा-आरएसएस की सोची समझी साज़िश का दुष्परिणाम है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश जो कि सालों से सद्भावना और सौहार्द का प्रतीक रहा है, वहाँ एक एक षड्यंत्र के तहत तीन लोगों की जान ली गई और कई लोग घायल हुए हैं।

Read also- Sports: ऋषभ पंत के IPL इतिहास में सबसे महंगा प्लेयर बनने पर कोच देवेंद्र शर्मा बोले- ये गर्व की बात

पवन खेडा ने कहा कि हम पूरी ज़िम्मेदारी से कहते हैं कि मृतकों की जान आदित्यनाथ प्रशासन ने ही ली हैं और संभल में भाईचारे को आग लगाने के लिए केवल भाजपा-आरएसएस क़सूरवार है। अल्पसंख्यक समाज को दूसरे दर्जे के नागरिकों की तरह देखने वाली मोदी-योगी की सरकार ने आनन-फानन में कोर्ट ने याचिका दाखिल कराई। ये सार्वजनिक है कि प्रशासन की पूरी तैयारी थी कि किसी तरह संभल और संभल के जरिए उत्तर प्रदेश का माहौल ख़राब किया जा सके। इससे पहले बहराइच में सांप्रदायिक हिंसा के दौरान शहर को दंगाई तत्वों के हवाले कर दिया गया था।
खेडा ने आगे कहा कि इस पूरे मामले में भाजपा न तो सर्वे करवाना चाहती थी न ही रोकना, उसका उद्देश्य केवल भाईचारा ख़त्म करना था। सर्वे टीम के साथ जाने वाले उपद्रवी तत्वों पर कोई कार्रवाई नहीं करना यह स्पष्ट करता है कि प्रदेश के उपचुनावों के बाद योगी सरकार ने हिंसा और घृणा की राजनीति को और तेज़ कर दिया है। पुलिस और प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि इस हिंसा में कई निर्दोष लोगों की जान गई है और दो दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं। भाई-भाई में द्वेष फैलाना और सांप्रदायिक आग लगाना – ये भाजपा -आरएसएस का डीएनए है, उनके रग-रग में बसा है।

Read also- बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह फिल्म की Shooting से पहले पहुंचे स्वर्ण मंदिर, टेका मत्था

पवन खेडा ने कहा कि एक ओर “एक है तो SAFE हैं” का ख़ोखला नारा – दूसरी ओर एक समुदाय को दूसरे समुदाय के बीच धर्म को ढ़ाल बनाकर दीवार खड़ा करना और लोगों की जान लेना कौनसी एकता का सन्देश है। एक ओर “सबका साथ- सबका विश्वास” का एक दशक से चला आ रहा झूठ, दूसरी ओर उत्तर प्रदेश में लगातार धार्मिक आधार पर समाज को निशाना बनाया जाना, केवल तुच्छ और ओछी राजनीति है।
खेडा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी सरकार द्वारा राजनीतिक स्वार्थ के लिए आपसी भाईचारा और सौहार्द को समाप्त किया जा रहा है, जो अत्यंत निंदनीय और घोर आपत्तिजनक है। हम भाजपा से अपील करते हैं कि देशहित को प्राथमिकता दें, न कि अपने राजनीतिक स्वार्थों को।पवन खेडा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी और मुख्यमंत्री आदित्यनाथ से हम पूछना चाहते हैं कि क्या वो अपने ही मोहन भागवत जी के जून 2022 के बयान (दिखावटी ही सही!) कि अनुपालना करेंगे जिसमें उन्होंने कहा था कि “इतिहास वो है जिसे हम बदल नहीं सकते. इसे न आज के हिंदुओं ने बनाया और न ही आज के मुसलमानों ने, ये उस समय घटा…. हर मस्जिद में शिवलिंग क्यों देखना?…. अब हमको कोई आंदोलन करना नहीं है..”? खेडा ने आगे कहा कि इसका जवाब न तो मोदी जी के पास है, ना मुख्यमंत्री आदित्यनाथ और ना ही मोहन भागवत जी के पास है! पवन खेडा ने कहा कि हमारे नेता राहुल गाँधी जी ने लगातार “नफ़रत के बाजार में मोहब्बत की दुकान” की बात की है। ऐसे में संभलवासियों से अपील है कि वे नफ़रत की राजनीति को पहचानें, आपसी एकता और सौहार्द बनाए रखें, और कानूनी तरीके से अपने अधिकारों की रक्षा के लिए कदम उठाएं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *