भीड़ ने कांग्रेस सांसद पर हमला किया, CM ने ज्यादा सुरक्षा देने का किया भरोसा

Congress MP Attacked: Mob attacked Congress MP, CM assured of more security, Assam News, assam crime news, assam crime news today, assam crime news, assam samachar, assam news, himanta biswa sarma, congress mp rakibul hussain, congress mp rakibul hussain attack in nagaon, Assam

Congress MP Attacked: कांग्रेस के लोकसभा सदस्य रकीबुल हुसैन और उनके निजी सुरक्षा अधिकारियों (पीएसओ) पर नागांव जिले के रूपोही हाट में बृहस्पतिवार 20 फरवरी को अज्ञात लोगों ने हमला किया। इसके बाद मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने विपक्षी पार्टी के नेता को जिले में ज्यादा सुरक्षा मुहैया करने का भरोसा दिया है।

Read Also: बाल-बाल बचे पूर्व क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली, कार का हुआ एक्सीडेंट

दरअसल, रकीबुल हुसैन असम के ढुबरी लोकसभा सीट से सांसद हैं। उन्हें चोट नहीं आई, लेकिन उनके दो निजी सुरक्षाकर्मियों को हल्की चोटें आईं। पुलिस ने ये जानकारी दी। कांग्रेस की राज्य इकाई ने हमलावरों को फौरन गिरफ्तार करने की मांग की है। रकीहुल हुसैन बाइक पर रूपोही पुलिस थाना के गुनोमारी गांव में पार्टी की बैठक में भाग लेने जा रहे थे। तभी उन पर क्रिकेट के बल्ले से कुछ लोगों ने हमला कर दिया। वे अपने चेहरे काले कपड़े से ढके हुए थे और सांसद के खिलाफ नारे लगा रहे थे। पुलिस ने ये जानकारी दी। पीएसओ ने गोली चलाकर सांसद को बचाने की कोशिश की, लेकिन उन पर भी हमला किया गया। अतिरिक्त पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को तितर-बितर किया। हुसैन को अस्पताल ले जाया गया और प्राथमिक उपचार किया गया। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

Read Also: मुझे अपने निर्वाचन क्षेत्र बवाना की समस्याओं के बारे में अच्छे से पता है, अब बस विकास होगा- मंत्री रविंद्र इंद्राज सिंह

इस घटना के बारे में मुख्यमंत्री ने विधानसभा में बयान दिया कि भीड़ ने हुसैन को गांव में जाने से रोकने की कोशिश की। तभी उनके पीएसओ ने गोली चलाई। उन्होंने कहा कि बाद में सांसद बैठक की जगह गए। बैठक जिला पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में हुई। मुख्यमंत्री ने कहा कि सांसद जब तक जिले में और खास कर सामगुड़ी और रूपोही हाट इलाकों में रहेंगे, तब तक उनकी सुरक्षा बढ़ा दी जाएगी। पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव में रकीबुल हुसैन ढुबरी सीट से रिकॉर्ड 10 लाख से भी ज्यादा अंतराल से जीते थे। उनके बेटे ने सामपुड़ी विधानसभा सीट पर उपचुनाव लड़ा, जहां से वे पांच बार विधायक थे, लेकिन बीजेपी उम्मीदवार दिपलू रंजन शर्मा के हाथों उनकी हार हुई।
पिछले साल नवंबर में हुए उपचुनाव से पहले इस सीट पर और आसपास कई बार हिंसक वारदात हुए।

NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *