Priyanka Gandhi News: कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने रविवार को कहा कि लोकतंत्र में पीएम किसी से बड़ा नहीं है, सभी बराबर हैं।सीमापुरी से कांग्रेस उम्मीदवार राजेश लिलोठिया के लिए प्रचार करते हुए उन्होंने कहा, “आपका वोट-हमारा वोट समान है, इसका मतलब है कि ये लोकतंत्र है, आप और हम एक जैसे हैं, समान हैं। कोई बड़ा नहीं है इस देश में, कोई प्रधानमंत्री बड़ा नहीं है।
Read also- PM मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इंडोनेशिया में आयोजित ‘महाकुंभ अभिषेकम’की दीं बधाई
कोई प्रधानमंत्री एहसान नहीं करता, आपके दरवाजे पर पहुंचने के लिए, आप उस पर एहसान करते हो, उसको मंच पर चढ़ाते हो, उसको सत्ता देते हो। उसको पद देते हो और जो ये भूल जाता है, चाहे वो प्रधानमंत्री हो, मुख्यमंत्री हो, उसको सबक सिखाना आपका अधिकार है, आपका हक है। ये है लोकतंत्र।”
Read also- कर्नाटक में कांग्रेस को बड़ा झटका, CM सिद्धारमैया के सलाहकार बी.आर. पाटिल ने इस्तीफा दिया
उन्होंने कहा, “मोदीजी को मिल गए पंडित नेहरू, जो गलत है, जो ठीक नहीं है, कर नहीं पाए, वो नेहरूजी की वजह से है। नेहरू जी ने ऐसे किया, वैसे किया। केजरीवाल जी को मिल गए मोदी जी, अरे हम तो सत्ता में हैं, लेकिन मोदीजी करने नहीं देते, तो इन दोनों को बहाना मिल गया है अच्छा औऱ हैं एक समान। दोनों एक जैसे हैं।
चेहरा चमकाना, ईमानदारी की रट लगानी, काम कुछ नहीं करना। देश की जो संपत्ति है, बड़े-बड़े उद्योगपतियों को देकर और उन पर अपने प्रचार पर खर्च करना। फर्क क्या है दोनों में।सीमापुरी विधानसभा क्षेत्र से राजेश लिलोठिया का मुकाबला एएपी उम्मीदवार वीर सिंह धींगान और बीजेपी उम्मीदवार कुमारी रिंकू से होगा।दिल्ली की 70 सीटों पर पांच फरवरी को मतदान होगा और नतीजे आठ फरवरी को घोषित किए जाएंगे।