कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने रविवार को एक बार फिर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को लेकर कहा कि वो डरे हुए हैं।राहुल गांधी ने उन्हें भ्रष्ट भी बताया।राहुल गांधी ने कहा कि असम के मुख्यमंत्री भ्रष्ट हैं, इसीलिए घबराए हुए हैं।राहुल गांधी के इस बयान से पहले कांग्रेस ने शनिवार को आरोप लगाया कि असम में भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल वाहनों पर उत्तरी लखीमपुर में बीजेपी के लोगों ने हमला किया। इसके साथ ही बैनर भी फाड़े।
Read also-बीजेपी सांसद मनोज तिवारी: राम लला के ‘प्राण प्रतिष्ठा’ का साक्षी बनना सौभाग्य की बात है
इस मामले पर पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि वो इस तरह की धमकी से नहीं डरेंगे।असम के डीजीपी ने कहा कि किसी भी वाहन को निशाना नहीं बनाया गया और यात्रा शांतिपूर्वक अरुणाचल प्रदेश में प्रवेश कर गई है।
(Source PTI)
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
