Congress Manifesto: कांग्रेस ने दिल्ली चुनाव से कुछ दिन पहले बुधवार को अपना घोषणापत्र जारी किया। इसमें राष्ट्रीय राजधानी की सत्ता में आने पर जाति जनगणना कराने और पूर्वांचलियों के लिए एक मंत्रालय स्थापित करने समेत कई वादे किए गए हैं।घोषणापत्र में दिल्ली की महिलाओं को 2,500 रुपये की मासिक आर्थिक सहायता देने, 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली और 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर देने का भी वादा किया है।
Read also- तेलंगाना के सूर्यापेट में संदिग्ध ऑनर किलिंग मामले में छह लोग गिरफ्तार
कांग्रेस ने दिल्ली में 25 लाख रुपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा और मुफ्त राशन किट की भी ‘गारंटी’ दी है।कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव और पार्टी के कुछ दूसरे वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में चुनावी घोषणापत्र जारी किया गया।जयराम रमेश ने कहा, ‘‘आज ‘गारंटी’ शब्द सभी पार्टी इस्तेमाल कर रही हैं, लेकिन इस शब्द का इस्तेमाल पहले कांग्रेस पार्टी ने कर्नाटक के चुनावों में किया था। हम जनता तक ये संदेश देना चाहते थे कि कांग्रेस पार्टी जो कहती है, वह कर दिखाती है।’’
Read also- मौनी अमावस्या पर अखाड़ों ने दोपहर में किया ‘अमृत स्नान’, सरकार और प्रशासन को दिया धन्यवाद
उन्होंने ये भी कहा, ‘‘मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्री रहते हुए कांग्रेस पार्टी एक कानून गारंटी के रूप में लाई थी, जो पास हुआ था और उसका नाम ‘राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम’ था। गारंटी का मतलब जनता का एक अधिकार है। अगर उनसे किए गए वादे पूरे नहीं किए जाएं तो वे कानूनी रास्ता भी अपना सकते हैं।’उनका कहना था, ‘‘इसी कड़ी में कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली के लिए पांच गारंटी दी हैं।’’
घोषणापत्र में शिक्षित बेरोजगार युवाओं को एक साल के लिए 8,500 रुपये प्रति माह की वित्तीय सहायता का भी वादा किया गया है।पार्टी ने दिल्ली में 100 ‘इंदिरा कैंटीन’ शुरू करने का भी प्रस्ताव रखा है, जिसमें पांच रुपये में भोजन मिलेगा।दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए पांच फरवरी को मतदान होगा। मतगणना आठ फरवरी को होगी।