(प्रदीप कुमार): पहलवान खिलाड़ियों के प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है। कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत, बॉक्सर बिजेंद्र सिंह और पूर्व ओलंपियन कृष्णा पूनिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले में केंद्र सरकार की भूमिका पर सवाल उठाए हैं। कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह को हटाने की मांग को लेकर आज तीसरे दिन भी पहलवानों ने प्रदर्शन किया। इस बीच कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खिलाड़ी पहलवानों के मुद्दे पर पीएम मोदी के ऊपर निशाना साधा है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत, पूर्व ओलंपियन कृष्णा पुनिया और बॉक्सर बिजेंद्र सिंह शामिल रहे। कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि खिलाड़ियों ने जो गंभीर आरोप लगाए हैं उससे बृजभूषण शरण सिंह नहीं बल्कि पीएम खुद कटघरे में हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि फोगाट ने खुद कहा कि उन्होंने पिताजी के साथ जाकर पीएम को सब बताया था फिर भी पीएम कुछ नहीं कर रहे। सुप्रिया श्रीनेत ने सवाल उठाते हुए कहा कि चाहे टेनी का मामला हो या अब बृजभूषण सिंह का, पीएम शांत हैं और कुछ नहीं करते।
अपना हमला जारी रखते हुए सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि इस मामले का सुप्रीम कोर्ट को सुओ- मोटो कॉग्निजेंस लेकर ब्रजभूषण सिंह को बर्खास्त और फेडरेशन को भंग करना चाहिए,और एक इंक्वायरी सेटअप करनी चाहिए, क्योंकि इस देश के प्रधानमंत्री भी ये सारी बातें सुनकर चुप क्यों बैठे है, ये अपने आप में एक बहुत बड़ा सवाल है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल पूर्व ओलंपियन और राजस्थान से कांग्रेस विधायक कृष्णा पूनिया ने कहा कि एक तरफ तो हमारा देश पदक चाहता है और दूसरी तरफ हम अपने भविष्य को देखते हैं, हमारी बेटियों का यौन शोषण होता है, तो आने वाली पीढ़ी या वो माता-पिता अपने बच्चों को इस तरीके से सपोर्ट में भेजना चाहेंगे। मैं यहाँ पर विनेश फोगाट और उन सभी रेसलर्स को धन्यवाद देती हूं कि सार्वजनिक मंच पर आकर उन्होंने इस बात को उठाया है। लेकिन तकलीफ इस बात की है कि माननीय प्रधानमंत्री जी को जब उन्होंने लगभग सवा साल पहले इस बात से अवगत करा दिया गया था, तो इस पर कार्यवाही क्यों नहीं हुई?
कृष्णा पूनिया ने हरियाणा का जिक्र करते हुए कहा कि हरियाणा के मंत्री द्वारा भी एक लड़की के साथ इसी तरीके से कुकृत्य की बात सामने आई थी और वो बात वहीं पर स्टॉप हो गई है। तो क्या यही हालात उन रेसलर्स के साथ भी होने वाला है या हमारी आने वाली एथलीट के साथ होने वाला है।
Read read: सरकारी परियोजनाओं के लिए भू-मालिकों से उनकी सहमति से जमीन खरीदने हेतु आरंभ किया गया ई-भूमि पोर्टल हुआ कारगर सिद्ध
प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल बॉक्सर बिजेंद्र सिंह ने कहा कि जो आरोप लगाए गए हैं, वो बहुत स्ट्रॉन्ग आरोप हैं, एक नेता पर, एक फेडरेशन के चीफ के ऊपर और मुझे लगता है कि इसके ऊपर इतनी लंबी चुप्पी साधना प्रधानमंत्री जी द्वारा, वो बहुत निंदनीय है और बहुत शर्मनाक है और इसमें जल्द से जल्द कार्रवाई हो।जो आरोप हैं बहुत संगीन हैं। बहरहाल पहलवान खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने राजनीतिक घमासान बढ़ा दिया है और कांग्रेस ने कई बड़े आरोप लगाकर इस पूरे विवाद को लेकर पीएम पर निशाना साधा है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
