(देवेश कुमार): आम आदमी पार्टी शनिवार को बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के घर का घेराव करेगी आम आदमी पार्टी का आरोप है कि बीजेपी ने एमसीडी चुनाव से पहले झूठे वादे कर रही थी कि जहां पर झुग्गी वहीं पर मकान देंगे। चुनाव के बाद अब झुग्गी वासियों तोड़ने के नोटिस दे रही है। आम आदमी पार्टी बीजेपी को जहां झुग्गी वहां मकान के मुद्दे को लेकर घेर रही है आम आदमी पार्टी का आरोप है कि चुनाव के दौरान बीजेपी ने वायदा किया था कि जहां झुग्गी वहां मकान देंगे लेकिन अब झुग्गी वासियों को नोटिस दिया जा रहा है आप विधायक आतिशी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए आरोप लगाए हैं कि बीजेपी नवजीवन कैंप और नेहरू कैंप के बाद तुगलकाबाद गांव और सुभाष कैंप में बुल्डोजर चलाने का नोटिस लगाया है। आम आदमी पार्टी इनके साथ खड़ी हुई है बुलडोजर नहीं चलने दिया जाएगा।
आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी का आरोप है कि बीजेपी डीडीए द्वारा नोटिस जारी करवा रही है आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी शनिवार को बीजेपी सांसद रमेश बिधूरी से झुग्गी वासियों के साथ मुलाकात करने जाएंगे अगर वह नहीं मिले तो घर के बाहर प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी चुनाव से पहले झूठे वादे कर रही थी कि जहां पर झुग्गी वहीं पर मकान देंगे।
आप विधायक ने बीजेपी सांसद पर सवाल उठाते हुए कहा है कि तुगलकाबाद गांव 800 साल पुराना है। भाजपा के सांसद अपने घर पर केंद्र सरकार के पर्यटन मंत्री को बुलाकर कहते हैं कि इन गरीब लोगों को यहां से हटाकर मेरे लिए पार्क बना दो। तुगलकाबाद गांव को पैरामिलिट्री फोर्स ने सील करके रखा है। अगर कोई घर से ड्यूटी के लिए निकलता है तो मारकर घरों के अंदर घुसा देते हैं। बीजेपी सांसद ने इन गरीबों की आवाज आजतक लोकसभा में नहीं उठाई।
Read also: पहलवान खिलाड़ियों के प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
बहरहाल जहां झुग्गी वहां मकान के वादे पर आम आदमी पार्टी बीजेपी को घेर रही है और आरोप लगा रही है कि भारतीय जनता पार्टी चुनाव से पहले झूठे वादे कर रही थी कि जहां पर झुग्गी वहीं पर मकान देंगे। चुनाव के बाद दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में बुलजोडर चलाने के नोटिस लगाने लगी है। चुनाव के नतीजे आए 2 हफ्ते भी नहीं बीते और भारतीय जनता पार्टी का असली गरीब विरोधी चेहरा सामने आ गया।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
