Jharkhand Election 2024: झारखंड में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए के बीच सीटों का बंटवारा हो गया है। सीट बंटवारे के तहत बीजेपी झारखंड की 68 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। वहीं एजेएसयू को 10, जेडीयू को दो और एक सीट एलजेपी (आर) को दी गई है। झारखंड बीजेपी के सह-प्रभारी और असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने ये जानकारी दी।
Read also-बाल विवाह रोकथाम कानून को ‘पर्सनल लॉ’ प्रभावित नहीं कर सकते, सुप्रीम कोर्ट की अहम टिप्पणी
मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कही ये बात – हिमंता ने कहा कि एजेएसयू 10 चुनाव लड़ेगी, उनमें सिल्ली, रामगढ़, गोमिया, इचागढ़, मांडू, जुगसलिया, डुमरी, पाकुड़, लोहरदगा, मनोहरपुर शामिल हैं।वहीं जेडीयू जमशेदपुर पश्चिम और तमाड़ सीट पर चुनाव लड़ेगी। चतरा विधानसभा सीट चिराग पासवान के नेतृत्व वाली एलजेपी (आर) को दी गई है।असम के मुख्यमंत्री ने दावा किया कि 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए एनडीए सहयोगियों के बीच सीट बंटवारा लगभग अंतिम हो गया है।
दो चरणों में होगा मतदान- उल्लेखनीय है कि झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए दो फेज में 13 नवंबर और 20 नवंबर को मतदान होगा। वहीं 23 नवंबर को नतीजों का ऐलान किया जाएगा। पहले फेज में राज्य की 43 विधानसभा सीटों पर और दूसरे फेज में 38 सीटों पर मतदान होगा। झारखंड में एनडीए का मुकाबला जेएमएम के नेतृत्व वाली विपक्षी गुट इंडिया से होगा, जिसमें जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी शामिल हैं।
Read also-Hayana: मुख्यमंत्री नायब सैनी को हरियाणा सिविल सचिवालय में दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
लोक जनशक्ति पार्टी को मिली इतनी सीट – झारखंड में 10 सीट पर आजसू लड़ने जा रहा है। पहला सीट होगा सिल्ली, जहां से आजसू लड़ेगा। रामगढ़ आजसू लड़ेगा, गोमिया आजसू लड़ेगा, इचागढ़ आजसू लड़ेगा, मांडू आजसू लड़ेगा, जुगसलिया आजसू लड़ेगा, डुमरी आजसू लड़ेगा, पाकुड़ आजसू लड़ेगा, लोहरदगा आजसू लड़ेगा, मनोहरपुर आजसू लड़ेगा। सो अभी तक के मुताबिक 10 सीट पर आजसू लड़ेगा। जेडीयू के साथ जो हमारी अभी तक की चर्चा हुई है, वे जमशेदपुर पश्चिम और तमाड़ से चुनाव लड़ेंगे। लोक जनशक्ति पार्टी एक सीट पर चुनाव लड़ेगी और वो होगा चतरा विधानसभा सीट। एक-दो सीट छोड़कर बाकी सीट पर भारतीय जनता पार्टी चुनाव लड़ेगी।”