संविधान की 75वीं वर्षगांठ आज, संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी राष्ट्रपति मुर्मू

Constitution Of India: 75th anniversary of the Constitution today, President Murmu will address the joint meeting of both houses of Parliament, President Draupadi Murmu, President address both houses of Parliament, Constitution Day, When Is Constitution Day, Constitution Day Programme, Constitution Day News, Constitution Day Latest News, #PresidentoftheUnitedStates, #DropadiMurmu, #NarendraModi, #OmBirla, #Constitution, #ConstitutionofIndia, #delhi, #newdelhi, #Politics, #BJPGovernment

Constitution Of India: भारत की माननीय राष्ट्रपति, श्रीमती द्रौपदी मुर्मू मंगलवार यानी की आज 26 नवंबर को ‘संविधान दिवस’ के अवसर पर संविधान सदन के केन्द्रीय कक्ष में संसद के दोनों सदनों के सदस्यों को संबोधित करेंगी। भारत के उपराष्ट्रपति और राज्य सभा के सभापति, जगदीप धनखड़; प्रधान मंत्री, नरेन्द्र मोदी; लोक सभा अध्यक्ष, ओम बिरला; केन्द्रीय मंत्री; संसद सदस्य; दिल्ली स्थित मिशनों के प्रमुख और अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।

Read Also: तटरक्षक बल ने 6,000 किलोग्राम मेथाम्फेटामाइन ले जा रही नौका को जब्त किया

भारत के उपराष्ट्रपति और राज्य सभा के सभापति भी दोनों सदनों के सदस्यों को संबोधित करेंगे। लोक सभा अध्यक्ष, ओम बिरला स्वागत भाषण देंगे। इस अवसर पर आयोजित किए जा रहे अन्य कार्यक्रमों का विवरण इस प्रकार है :
(i) भारत के संविधान को अंगीकृत किए जाने की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर एक स्मारक सिक्के और डाक टिकट का विमोचन।
(ii) “भारत के संविधान का निर्माण: एक झलक” और “भारत के संविधान का निर्माण और इसकी गौरवशाली यात्रा” शीर्षक से प्रकाशित पुस्तकों का विमोचन।
(iii) भारत के संविधान की कला को समर्पित पुस्तिका का विमोचन।
(iv) संस्कृत में भारत के संविधान का विमोचन।
(v) मैथिली में भारत के संविधान का विमोचन।

Read Also: महाराष्ट्र में सियासत तेज, शिवसेना कार्यकर्ताओं ने शिंदे की मुख्यमंत्री के रूप में वापसी के लिए प्रार्थना की

इस अवसर पर, भारतीय संविधान की महिमा, इसके निर्माण और ऐतिहासिक यात्रा को दर्शाते हुए एक लघु फिल्म दिखाई जाएगी। भारत के संविधान को अंगीकार किए जाने की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर संविधान सदन के केन्द्रीय कक्ष में समारोह आयोजित किया जाएगा।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *