active corona case:भारत में लगातार दो दिन नए मामलों में बढ़ोतरी देखी गई थी। वहीं अगर आज की बात करें तो सात फीसदी की कमी दर्ज की गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आकड़़ो के अनुसार 11 हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि गुरुवार को संख्या 12 हजार से अधिक थी। वहीं सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ो से पता चलता है कि देश में शुक्रवार सुबह तक कोरोना के सक्रिय मामले 66 हजार 170 तक पहुंच गए हैं। इसका मतलब इतने संक्रमित होने के बाद या तो अस्पताल में भर्ती हैं या घर पर ही अपना इलाज करा रहे हैं।
Read also –अपराधियों का नया ट्रेंड, कभी पत्रकार तो कभी वकील के रुप में दे रहे वारदात के अंजाम
नियंत्रण में स्थिती
दिल्ली में भी कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से उछाल हो रहा है। दिल्ली में भी रोजाना एक हजार से ज्यादा नए केस दर्ज किए जा रहे हैं। दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, समेत एनसीआर के अन्य इलाकों में भी कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। हालांकि जानकारों की माने तो उनका कहना है कि कोरोना के मामले देश में भले ही बढ़ रहें हैं लेकिन स्थिति अभी काबू में है। active corona case
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

