नई दिल्ली: देशभर में एक बार फिर से कोरोना वायरस ने पैर पसारने शुरु कर दिए है। वहीं इस बीच वायरस के नए-नए वेरिएंट ने भी लोगों समेत सरकार की चिंता बढ़ा दी है। ऐसे में रोजाना भारत में कोरोना वायरस के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है। ता दें कि, हर दिन 2 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे है। देश में पिछले 24 घंटों में 3,962 नए केस की पुष्टि की गई है। वहीं इस दौरान 26 लोग कोरोना की जंग हार चुके हैं। हालांकि इस बीच 2,697 लोग ठीक भी हुए हैं। इसी के साथ अब कुल सक्रिय मामले 22,416 पहुंच चुके हैं।
आपको बता दें कि, देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 4,31,72,547 और कुल रिकवरी रेट 4,26,25,454 है। वहीं अब तक भारत में कोविड-19 के कारण 5,24,677 लोगों की मौत हो चुकी हैं। अगर बात करें वैक्सीनेशन की तो अब तक देशभर में कुल 1,93,96,47,071 लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है। हालांकि देशभर में अभी कुल सक्रिय मामलों की संख्या 22,416 है।
Read Also – Health: काम की बात, कटहल खाने के बाद गलती से भी इन चीजों का ना करें सेवन, नहीं तो…
दिल्ली में कोरोना के कुल मामले
जानकारी के मुताबिक, केरल के बाद मुंबई और दिल्ली से सबसे अधिक कोरोना के केस सामने आ रहे है। बीते 24 घंटों में संक्रमण के 345 नए मामले सामने आए है इसी के साथ संक्रमण दर 1.88% हो गई। राजधानी में फिलहाल कुल एक्टिव केस 1446 है।
इन 5 राज्यों को स्वास्थ्य मंत्रालय का सख्त निर्देश
गौरतलब है कि, कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार भी सतर्क है। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से राज्य सरकारों को इस संबंध में पत्र लिखा गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा लिखे गए पत्र में मुख्य रुप से पांच राज्यों महाराष्ट्र, केरल, तेलंगाना, कर्नाटक और तमिलनाडु में बढ़ते संक्रमण पर रोक लगाने के लिए ऐहतियाती कदम उठाने के निर्देश दिए है। मंत्रालय ने इन राज्यों को सख्त निगरानी रखने के लिए कहा है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

