नई दिल्ली: ब्रिटेन में कोरोना संक्रमण एक बार फिर से बेकाबू हो गया है, यहां गुरुवार को 88,376 नए मामले सामने आए हैं, यह संख्या बुधवार को मुकाबले 10 हजार ज्यादा हैं ।
अध्ययन में सामने आई बात
हांगकांग के एक अध्ययन में सामने आया है, कि ओमिक्रॉन संक्रमण श्वासनलियों व फेफड़ों के ऊतकों में कई गुना तेजी से बढ़ता है, कोरोना के नए वैरिएंट के इतने ज्यादा संक्रमित होने का यह एक मुख्य कारण है, यह वैरिएंट कई मरीजों में गंभीर(critical stage) बीमारी भी पैदा कर सकता है।
दक्षिण अफ्रीका के वैज्ञानिकों ने दी चेतावनी
कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर दक्षिण अफ्रीका के वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है, वैज्ञानिकों का कहना है कि बढ़ते संक्रमण को देखकर कहा जा सकता है कि आने वाले कुछ समय में ओमिक्रॉन से मौतें भी हो सकती हैं, अफ्रीका में बुधवार को 26,900 मामले सामने आए थे, जबकि, गुरुवार को 24,700 मामलों की पुष्टि हुई है।
देश में ओमिक्रॉन के मामलों में आ रही है तेजी
ओमिक्रॉन का सबसे ज्यादा संक्रमण महाराष्ट्र में फैला है, यहां 32 मामलों की पुष्टि हुई है, इसके अलावा राजस्थान में 17, दिल्ली में 20, केरल में 5, गुजरात में 5, कर्नाटक में 8, तेलंगाना में 7, बंगाल, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश और चंडीगढ़ में 1-1 मामले सामने आ चुके हैं।
24 घंटा में 7447 नए मामले
देश में बीते 24 घंटे के अंदर देश में कोरोना के 7447 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 391 लोगों की मौत भी हो गई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बीते गुरुवर को 7886 लोग ठीक होकर अपने घर लौट गए।
बाइडेन ने दी चेतावनी
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने चेतावनी दी है कि कोरोना वायरस का ओमिक्रॉन वैरिएंट अमेरिका में और अधिक तेजी से फैलने वाला है, जरूरी है कि इससे सावधानी बरती जाए ।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
