India covid update: देश में कोरोना के केस फिर से तेज गति से बढ़ने लगे हैं। कई राज्यों में नए मरीजों की संख्या डरा रही है और संक्रमण दर में लगातार उछाल भी चिंता बढ़ा रहा है। दिल्ली, महाराष्ट्र,सब जगह मामलों में तेजी देखने को मिल रही है।कुछ राज्यों में मौत का आंकड़ा भी बढ़ गया है। पिछले कई दिनों से लगातार यहीं देखने को मिल रहा है।
दिल्ली का हाल
दिल्ली की बात करें तो पिछले 24घंटे कोरोना के 484 मामले सामने आ गए हैं, सबसे बड़ी बात ये है राजधानी में पॉजिटिविटी रेट लगातार बढ़ रहा है।इस समय दिल्ली में संक्रमण दर 26.58% हो चुका है। टेस्ट की बात करें तो दिल्ली में 1821 टेस्ट किए गए हैं, ये आने वाले दिनों में और ज्यादा बढ़ सकते हैं।अब दिल्ली के अलावा महाराष्ट्र में थोड़ी सी राहत देखने को मिली है।पिछले 24 घंटे में 328 केस दर्ज किए गए हैं और एक शख्स की मौत हुई है। यहां भी अकेले मुंबई में 95 मामले सामने आ गए हैं। बीएमसी ने एक आदेश जारी कह दिया है कि जो बीएमसी अस्पताल में आएंगे, चाहे वो मरीज हों या कर्मचारी, सभी को मास्क लगाना होगा। 60 साल से ज्यादा उम्र के लोग को मास्क लगाना जरुरी हो गया है।
Read also: गृह मंत्री अमित शाह ने कहा अरुणाचल में कहा भारत पर ‘सुई की नोक के बराबर अतिक्रमण नहीं कर सकता
UP और हिमाचल में बढ़े केस
पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में कोरोना ने फिर जोरदार दस्तक दे दी है। वहां पर एक दिन के अंदर में 422 नए मामले सामने आ चुके हैं। एक हफ्ते के अंदर आठ लोगों की मौत हो चुकी है। यूपी में कोरोना पैर पसारने लगा है, यहां पिछले 24 घंटे में 176 नए केस दर्ज हुए हैं। यहां भी नौएडा में 31, लखनऊ में 61, गाजियाबाद में 26 मामले सामने आ गए हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
