दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को हुआ कोरोना

दिल्‍ली। देश की राजधानी में कोरोना का कहर लगातार जारी है। सोमवार को दिल्ली के डिप्‍टी सीएम मनीष सिसोदिया कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसकी जानकारी उन्‍होंने खुद ट्वीट कर दी है।

कोरोना काल के बीच दिल्ली में केजरीवाल कैबिनेट ने 14 सितंबर को यानी आज ही विधानसभा का एकदिवसीय विशेष सत्र बुलाया था। लेकिन दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को इससे पहले बुखार आ गया और जिसके कारण वह विधानसभा के सत्र में शामिल भी नहीं हो सके। वहीं कोरोना की जांच के बाद आई रिपोर्ट में मनीष सिसोदिया कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा है कि हल्का बुख़ार होने के बाद आज कोरोना टेस्ट क़राया था जिसकी रिपोर्ट पोज़िटिव आई है. मैंने स्वयं को एकांतवास में रख लिया है।

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के अलावा सोमवार को कराई गई कोरोना टेस्टिंग में दिल्ली के तीन और विधायक भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। ये तीन विधायक जो कोरोना संक्रमित निकले हैं उनके नाम गिरीश सोनी, प्रमिला टोकस और विशेष रवि हैं। इससे कुछ दिनों पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को भी कोरोना हुआ था और वो स्वस्थ होकर काम पर लौट चुके हैं।

दिल्ली में कोरोना का प्रकोप जारी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,229 नए मामले सामने आए हैं और 26 मरीजों की मौत हुई है। वहीं देश की राजधानी में कोरोना से मौत का आंकड़ा 4770 तक पहुंच गया है। दिल्ली में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 2,21,533 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 3374 लोग ठीक हुए हैं और अब तक कुल 1,88,122 कोरोना से जंग जीत चुके हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter  and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *