नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालाय द्वारा जारी ताजा आकंड़ो के मुताबिक, देशभर में लगातार बढ़ रहे कोविड मरीजों की संख्या ने एक बार फिर से सरकार की चिंता बढ़ा दी है। भारत में पिछले 24 घंटे में 2,897 नए मामले सामने आए है। इस दौरान 54 लोगों की मौत भी हुई है। हालांकि 2,986 लोग ठीक भी हुए है। वहीं देशभर में अब कुल सक्रिय मामलों की संख्या 19494 हो गई है।
609 मामलों की हुए बढ़ोत्तरी
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ो के मुताबिक, बीते दिन यानी मंगलवार के मुकाबले आज देशभर में केसेज में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। बता दें कि, मंगलवार को 2288 नए मामले सामने आए थे, लेकिन आज के केसेज में 609 मामलों की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। इसी के साथ आज देशभर में कुल 2897 नए मामलों की पुष्टि की गई है।
Read Also – Delhi: एडवोकेट मुरारी तिवारी बने दिल्ली बार काउंसिल के चेयरमैन
दिल्ली में कुल एक्टिव केस
खास बात यह है कि, देशभर में सबसे ज्यादा कोविड केसेज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सामने आ रहे है। यहां हर दिन हजार से ज्यादा मामलों की पुष्टि की जा रही है। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 1118 नए मामले सामनेए आए है, वहीं इस दौरान 1 मरीज की मौत भी हुई है। इसी के साथ राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 5471 हो गई है।
दिल्ली में फिर हजार के पार हुए कोविड केस
वहीं अगर बात करें दिल्ली में 10 मई के कोरोना मामलों की तो मंगलवार को यहां संक्रमण के मामलों में मामूली सी गिरावट देखी गई थी। 10 मई को दिल्ली में 800 नए केस सामने आए थे, लेकिन आज फिर से यह आंकड़े हजार के पार चले गए है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

