देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 4,562,414 के पार, 24 घंटों में 95735 से ज्यादा नए मामले सामने आये
दिल्ली – (ललित कांडपाल की रिपोर्ट) – देश में कोरोना वायरस संक्रमण की भयावह होती स्थिति के बीच पिछले 24 घंटों में 95551 ज्यादा नए मामले सामने आये वहीं 70880 लोगों ने इस संक्रमण को मात दी।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, एक दिन में 95551 संक्रमण के मामले आने से इनकी संख्या 4562414 हो गई है।
राहत की बात यह है कि इस दौरान एक दिन में सबसे ज्यादा 70880 लोगों के स्वस्थ होने से कोरोना वायरस से संक्रमणमुक्त होने वालों की संख्या भी 3542663 पर पहुंच गई है।
पिछले 24 घंटों के दौरान 1209 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 76271 पर पहुंच गई है। इस दौरान देश में सक्रिय मामले बढ़कर 919018 हो गए हैं।
देश में अब सक्रिय मामले 20.68 प्रतिशत हैं तो रोगमुक्त होने वालों की दर 77.65 प्रतिशत और मृतकों की दर 1.67 प्रतिशत है। कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़ गई जिसके बाद राज्य में कोरोना वायरस के कुल मामले 261798 हो गए और 495 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 28282 हो गया।
इस दौरान 14253 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 700715 हो गई। देश में सर्वाधिक सक्रिय मामले इसी राज्य में हैं।
आंध्र प्रदेश में मरीजों की संख्या 67 बढ़ने से सक्रिय मामले 97338 हो गये हैं। राज्य में अब तक कुल 4702 लोगों की मौत हुई है, वहीं 10040 लोगों के स्वस्थ होने से कुल 435647 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।
वहीं दिल्ली में मरीजों की संख्या 1643 बढ़ने से सक्रिय मामले 25416 हो गये हैं। राजधानी में अब तक 4666 लोगों की मौत हुई है, वहीं 2637 लोगों के स्वस्थ होने से कुल 175400 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।
हरियाणा में मरीजों की संख्या 1004 बढ़ने से सक्रिय मामले 18332 हो गये हैं। हरियाणा में अब तक 907 लोगों की मौत हुई है, वहीं 1562 लोगों के स्वस्थ होने से कुल 66705 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
