दिल्ली – ललित कांडपाल की रिपोर्ट – देश में कोरोना वायरस संक्रमण की भयावह होती स्थिति के बीच पिछले 24 घंटों में 61408से ज्यादा नए मामले सामने आये वहीं सर्वाधिक 57479लोगों ने इस संक्रमण को मात दी।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, एक दिन में 61408संक्रमण के मामले आने से इनकी संख्या 3106348हो गई है।
राहत की बात यह है कि इस दौरान एक दिन में सबसे ज्यादा 57479लोगों के स्वस्थ होने से कोरोना वायरस से संक्रमणमुक्त होने वालों की संख्या भी 2338035पर पहुंच गई है।
पिछले 24 घंटों के दौरान 936लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 57542पर पहुंच गई है। इस दौरान देश में सक्रिय मामले बढ़कर 710771हो गए हैं।
देश में अब सक्रिय मामले 22.28प्रतिशत हैं तो रोगमुक्त होने वालों की दर 75.27प्रतिशत और मृतकों की दर 1.85प्रतिशत है। कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़ गई जिसके बाद राज्य में कोरोना वायरस के कुल मामले 171859हो गए और 258लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 22253हो गया।
इस दौरान 8157लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 488271हो गई। देश में सर्वाधिक सक्रिय मामले इसी राज्य में हैं।
आंध्र प्रदेश में मरीजों की संख्या 353बढ़ने से सक्रिय मामले 89742हो गये हैं। राज्य में अब तक कुल 3282लोगों की मौत हुई है, वहीं 7449लोगों के स्वस्थ होने से कुल 260087लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।
वहीं दिल्ली में मरीजों की संख्या 184बढ़ने से सक्रिय मामले 11778हो गये हैं। राजधानी में अब तक 4300लोगों की मौत हुई है, वहीं 1250लोगों के स्वस्थ होने से कुल 144388लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।
हरियाणा में मरीजों की संख्या 281बढ़ने से सक्रिय मामले 8961हो गये हैं। हरियाणा में अब तक 603लोगों की मौत हुई है, वहीं 809लोगों के स्वस्थ होने से कुल 44822लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।