देश में केरोना के मामले फिर से रफ्तार पकड़ रहे है। जिसको देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य़ मंत्री मनसुख मंडाविया की अध्यक्षता में आज सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों की उच्च स्तरीय बैठक चल रही है। देशभर में बीते 24 घंटे में कोरोना के पांचहजार से ज्यादा लोग संक्रमित मिले हैं। इसके पहले गुरुवार को कोरोना के पांच हजार से ज्यादा केस आए थे, जो छह महीने में सबसे अधिक है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, नए मरीजों की संख्या बढ़ने के चलते सक्रिय मामले भी बढ़कर 25,587 तक हो चुके हैं। बीते दिन 2,826 मरीजों को स्वस्थ घोषित किया गया। मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि कोरोना की जांच बढ़ने के साथ ही संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती दिखाई दे रही है। पिछले सप्ताह की तुलना में इस सप्ताह दैनिक जांच में इजाफा हुआ है। बीते दिन 1.60 लाख से अधिक सैंपल की जांच हुई है जिसमें 3.32 फीसदी संक्रमित पाए गए है। यही वजह है कि मरीजों की संख्या अधिक दर्ज की जा रही है।
इन जिलों में रेड अलर्ट जारी
बीते चार सप्ताह से देश में लगातार कोरोना के मामलों के चलते 21राज्य के 72 जिले रेड अलर्ट में आए है। इन जिलों में बीते सप्ताह के दौरान 12 से 100 फीसदी तक सैंपल कोरोना संक्रमित मिले हैं। जानकारी मिली है शुक्रवार को होने वाली बैठक में अधिक संक्रमण फैलने वाले जिलों पर चर्चा करते हुए यहां कोविड सतर्कता नियमों पर सख्ती करने का फैसला लिया जा सकता है।
Read also:-कांग्रेस को एक और बड़ा झटका, आंध्रप्रदेश के पूर्व सीएम किरण रेड्डी BJP में हुए शामिल
इन राज्यों की स्थिति बनी चिंता का विषय
दिल्ली, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और तमिलनाडु के सबसे अधिक जिले रेड अलर्ट में है। दिल्ली के 11में से नौ जिलों में सबसे अधिक संक्रमण है, दिल्ली के एक छोर पर गुरुग्राम फरीदाबाद तो वहीं, दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के नौएडा में एक समान स्थिति देखने को मिल रही है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
