हरियाणा के हिसार के घोड़ा फार्म रोड़ स्थित न्यू अग्रसेन कॉलोनी निवासी और यू-ट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तानी जासूस होने पर गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे शनिवार दोपहर को सीजेएम सुनील कुमार की अदालत में पेश कर पांच दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
Read Also: पाकिस्तान अब होगा बेनकाब, भारत का सर्वदलीय डेलिगेशन विश्व मंच पर ले जाएगा ऑपरेशन सिंदूर का सच
आपको बता दें, यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पर 2023 के बाद से आईएसआई के अधिकारियों के संपर्क में होने और भारत की सूचनाएं गुप्त रूप से पाकिस्तान को देने के आरोप लगे हैं। ज्योति के आईअएसआई के अधिकारियों के अलावा पाकिस्तान हाई कमीशन दिल्ली के अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से गहरे रिश्ते थे। दानिश को भारत ने जासूसी के आरोप में 13 मई को देश छोड़ने के आदेश दिए हैं। हाल ही में ज्योति मई माह की शुरुआत में उससे दिल्ली में मिलकर आई थी।
ज्योति मल्होत्रा विश्व के कई देशों में ट्रैवल कर चुकी थी। वह अपने घर कम बाहर ज्यादा रहती थी। उसके इंस्टग्राम, फेसबुक और यूट्यूब पर आठ लाख से ज्यादा फॉलोअर्स है। इसमें यू-ट्यूब पर 3.77 लाख, इंस्टाग्राम पर 1.33 लाख, फेसबुक पर 3.21 लाख फॉलोअर्स हैं। वहीं उसके पिता हरीश कुमार मल्होत्रा का कहना है कि उनकी बेटी बेकसूर है। पुलिस उसे फंसा रही है। उसका सामान भी उठाकर ले गई। उसका पाकिस्तान या किसी दुश्मन देश से कोई संपर्क नहीं है। वह पाकिस्तान घूमने के लिए गई थी।