T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को डीएलएस मेथड से 28 रन से हराया

T20 World Cup: Australia beats Bangladesh by DLS method by 28 runs, Aus vs ban, australia, bangladesh, duckworth lewis method, pat cummins hattrick, pat cummins, david warner, t20 world cup 2024, Cricket News in Hindi, Latest Cricket News Updates, #australia, #Bangladesh, #T20WC2024, #T20WorldCup, #cricket, #sports-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Cricket: एंटीगुआ में बारिश की वजह से रुके हुए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को डकवर्थ लुईस मेथड से 28 रन से हरा दिया। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एंटीगुआ में टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपने सुपर एट के पहले मुकाबले में बांग्लादेश को डकवर्थ लुईस मेथड से 28 रनों से हरा दिया।  T20 World Cup: 

Read Also: Himachal: शिमला में बड़ा सड़क हादसा,खाई में गिरी बस,ड्राइवर सहित चार लोगों की दर्दनाक मौत

बता दें, पहले फिल्डिंग चुनने वाले ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को 140 रन पर ही समेट दिया। इसमें तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने टूर्नामेंट की पहली हैट्रिक ली। कमिंस ने दो ओवर में लगातार गेंदों पर महमूदुल्लाह, महेदी हसन और तौहीद ह्रदय को आउट किया। उन्होंने 29 रन देकर तीन विकेट लिए।

Read Also: Delhi: HC ने ED की याचिका पर सुनवाई पूरी होने तक CM केजरीवाल की जमानत पर लगाई रोक

लेग स्पिनर एडम जंपा ने भी दो विकेट लिए। वही बांग्लादेश के लिए कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने 41 और तौहीद हृदॉय ने 40 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर की 35 गेंदों पर नाबाद 53 रन की पारी की मदद से 11.2 ओवर में दो विकेट पर 100 रन बना लिए थे तभी बारिश की वजह से मैच को बीच में ही रोकना पड़ा। इस समय डीएलएस का स्कोर 72 था, जिसका मतलब था कि ऑस्ट्रेलिया 28 रन से आगे था, इसलिए उसे मैच का विजेता घोषित कर दिया गया।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *