आईसीसी विश्व कप के स्टार और मीडियम पेसर गेंदबाज मोहम्मद शमी ने शनिवार को उत्तराखंड में सड़क दुर्घटना का शिकार हुए एक युवक को बचाया।सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक वीडियो में शमी ने बताया कि जब वो नैनीताल जा रहे थे तो उनकी कार के सामने ये घटना घटी।शमी ने लिखा कि उन्होंने एक कार को सड़क से फिसलते हुए देखा और लगभग पलटने वाली थी जिसके बाद उन्होंने अपने साथियों के साथ युवक को कार से बाहर निकालने में मदद की और उसकी जान बचा ली।
Read also- उत्तरकाशी सुरंग हादसा: और लंबा हुआ मजदूरों को बाहर निकालने का इंतजार
विश्वकप क्रिकेट 2023 के हीरो तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी उत्तराखंड के नैनीताल में सड़क हादसे में घायल युवक के लिए फरिश्ता बनकर सामने आए। उन्होंने घायल की मदद करने के साथ ही उसका प्राथमिक उपचार भी किया।विश्वकप क्रिकेट के बाद शमी इन दिनों उत्तराखंड की हसीन वादियों में पहुंचे हैं। शनिवार को नैनीताल भ्रमण के दौरान शमी ने सड़क दुर्घटना में घायल एक युवक की मदद करने का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
(Source PTI )
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
