Crime: उत्तर पूर्वी दिल्ली के उस्मानपुर में 34 साल के शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात से गुस्साएं लोगों ने सड़क पर विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने बताया कि ढाई महीने पहले मरने वाले के छोटे भाई संजय की भी हत्या हो गई थी। इस वजह से उस्मानपुर के लोगों में डर का माहौल है।
Read Also: चेन्नई में इंटरनेशनल प्लास्टिक एग्जीबिशन शुरू, दुनिया भर के मैन्युफैक्चरर पहुंचे
मृतक की पहचान विक्की के रूप में हुई है। 15 जून को रात करीब 10:27 बजे मंदिर से घर लौटते समय उस पर अंजान लोगों ने हमला किया। हमलावरों ने उसे पीछे से गोली मारी थी। पुलिस को वारदात की जगह से तीन खाली कारतूस मिले हैं। हत्या के विरोध में परिवार और इलाके के लोगों ने विक्की के शव को सड़क पर रखकर करीब दो घंटे तक सड़क जाम किया। उन्होंने तुरंत कार्रवाई करने और इंसाफ की मांग की। हालात पर काबू पाने के लिए सीलमपुर, न्यू उस्मानपुर और शास्त्री पार्क पुलिस स्टेशनों से लाकर पुलिस बल तैनात किया गया। पुलिस अधिकारियों ने वारदात की जगह पर कड़ी निगरानी रखी। भीड़ पर नजर रखने के लिए दो ड्रोन कैमरों का इस्तेमाल किया।
Read Also: PM मोदी वाराणसी से पीएम-किसान के तहत 17वीं किस्त करेंगे जारी, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दी ये जानकारी
उत्तर पूर्वी दिल्ली डीसीपी डॉक्टर जॉय एन. तिर्की ने कहा कि शांति मोहल्ला के एक 34 साल युवक विक्की की मृत्यु हुई है। वो कल 15 जून को साढ़े दस बजे मंदिर से वापस लौट रहा था। पीछे से किसी ने ऊनपर अटैक किया है। फायरिंग की है। सिर के पीछे शायद गोली लगी है। पोस्टमार्टम में और डिटेल्स मिलेंगे। तीन खोल मिले हैं हमें मौके पर। यहां से जग प्रवेश हॉस्पिटल ले गए थे। परिवार वाले थोड़ा नाराज भी हैं। क्योंकि इन्हीं के छोटे भाई का मर्डर हो गया था 26 मार्च को। तो उसमें तुरंत कार्रवाई करके हमने तीनों अक्क्यूस्ड को पकड़ लिया। वो अब भी जेल में बंद हैं। इनका मानना है कि पुरानी रंजिश है 2010 की। एक और केस है जिसको लेकर एक ग्रुप के साथ थोड़ा सा इनका मनमुटाव है। उसको इन्वेस्टिगेट करेंगे अभी। मर्डर का केस रजिस्टर करके इन्वेस्टिगेशन करेंगे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter