Crime News: दिल्ली के चांदनी चौक में हैदर कुली की हवेली के पास से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां बीच सड़क पर एक बदमाश ने एक व्यापारी को गन दिखाकर उसका बैग लेकर चला गया। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
Read Also: गला घोंटकर शख्स की हत्या, पुलिस के पहुंचने से पहले ही शव का हुआ अंतिम संस्कार
दरअसल, दिल्ली के चांदनी चौक इलाके के हैदर कुली की हवेली गली में एक व्यापारी एक अपना बैग लेकर जा रहा था। आस पास की दुकाने भी खुली थी और लोग भी थे। तभी उस व्यापारी का पिछा करते हुए एक बदमाश आता है और उसे गन दिखाते हुए बैग मांगने लगता है। व्यापारी बदमाश के सामने हाथ जोड़कर बैग न लेने के लिए कहता है लेकिन फिर भी वो बदमाश बैग लेकर चला जाता है।
Read Also: हिंसा के बाद नागपुर में हालात बेकाबू, प्रभावित इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात
इस घटना का सीसीटीवी देखने के बाद पुलिस सतर्क और बदमाश की तलाश कर रही है। दावा किया जा रहा है कि बैग में 80 लाख रुपए थे, जिसे बदमाश ने लूट लिया। हालांकि कितने रुपए की लूट हुई है अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन पुलिस का कहना है कि वो जांच में जुटी है और जल्द ही बददमाश को पकड़ लेगी। Crime News: