Crime News: देश में लगातार अपराध बढ़ते ही जा रहे हैं। हर दिन एक नई कहानी आम जनती ही नहीं पुलिस को भी अस्मंजस में डाल दे रही है। अपराध की एक ऐसी ही घटना दिल्ली-एसीआर के पास गाजियाबाद में देखने को मिली है। जहां एक 5 से 6 साल के बच्चे की लाश एक सूटकेस में मिली है। मासूम की लाश मिलने के बाद से ही पुलिस जांच में जुट गई है। Crime News:
Read Also: CM योगी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला बांग्लादेशी गिरफ्तार
दरअसल, गाजियाबाद के मोदीनगर स्थित निवाड़ी गंगनहर मार्ग पर एक सूटकेस में एक मासूम की लाश मिली है, जिसकी उम्र तकरीबन 5 से 6 साल बताई जा रही है। लेकिन पुलिस उस बच्चे की पहचान नहीं कर पाई है। पुलिस की जांच से पता चला है कि बच्चे के एक हाथ में पलास्तर लगा हुआ है। पुलिस का कहना है कि बच्चे की लाश वाला सूटकेस को किसी ने नाले में फेंकने की कोशिश की होगी लेकिन वो नाले के पास के झाड़ी में फंस गई। फिलहाल पुलिस ये पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आखिर मासूम की जान लेने के पीछे किसका हाथ है और उसने किस वजह से इस अपराध को अंजाम दिया।