दबंगों ने की नाबालिग बहनों के साथ रेप की कोशिश, दोस्त ने बनाया वीडियो, फिर…

Crime News: Bullies tried to rape minor sisters, friend made video, then...A case has been registered against a man for raping two minor sisters in Kanpur, Uttar Pradesh. Kanpur Minor sisters molested, molested news Kanpur, Kanpur molested video, Delhi, Delhi Crime, Crime News, Delhi Police, Attempt to rape minor sisters, video uploaded on social media, #kanpur, #kanpurcity, #UPNews, #UPPolice, #UttarPradesh, #UPCrimeNews, #Crime, #CrimeNews, #policeman, #Police, #videosvirales, #viralvideo, #socialmedia, #raper-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Crime News: उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक शख्स पर दो नाबालिग बहनों के साथ रेप करने का मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही नाबालिग लड़कियों द्वारा विरोध करने पर बदमाशों ने उन्हें पीटा भी और उसकी वीडियो भी बनाकर उसे शेयर किया। ये मामला 10 दिन पहले का है। वीडियो देखकर नाबालिग लड़कियों के पिता ने मामला की जानकारी पुलिस को दी।

Read Also: केरल के पालक्काड में शुरू हुई RSS की अखिल भारतीय समन्वय बैठक, BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल

दरअसल, दो नाबालिग चचेरी बहनों के साथ रेप की कोशिश करने और विरोध करने पर पीटने का मामला दर्ज किया गया है। दोनों बहने स्कूल से घर जा रही थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार दो नाबालिग बहनें स्कूल से वापस घर आने के लिए जब सड़क पर रुकी गईं तो स्थानीय बदमाशों ने उनको खींच कर ले जाने की कोशिश की। लेकिन लड़कियों ने विरोध किया तो सड़क पर ही एक लड़के ने उन दोनों को थप्पड़ मारना शुरू कर दिया। जबकि दूसरा साथी लड़कियों को पीटते हुए वीडियो बनाने लगा। वहीं, दंबग के तीसरे साथी ने इस वीडियो को शेयर किया।

घटना के 10 दिनों के बाद सोशल मीडिया पर वीडियो परिजनों ने वो वीडियो देखा। जब दोनों बहनों से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उनको धमकी दी थी कि अगर किसी ने ये बात बताई तो उसे मार डाला जाएगा। मामला कानपुर शहर के सचेंडी क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि दोनों बहनें सरकारी स्कूल में पढ़ती हैं। लड़कियों के पिता ने कहा कि उनकी बेटी दस दिन पहले स्कूल से अपनी चचेरी बहन के साथ लौट रही थी। चचेरी बहन का पिता नहीं है, इसलिए हम लोग ही उसका पालन-पोषण करते हैं। दोनों को सचेंडी भीमसेन मार्ग पर अमित और अफरीदी नामक दो बदमाशों ने रास्ते में ही रोक लिया। दोनों ने पहले लड़कियों को झाड़ियों में ले जाकर रेप करने की कोशिश की लेकिन लड़कियों ने विरोध किया तो अमित ने उन दोनों को मारना शुरू कर दिया। जबकि अफरीदी ने उनका वीडियो बनाना लिया। उस समय दोनों ने राहगीरों को देखकर शोर मचाया और धमकी देते हुए भाग गईं।

Read Also: मामूली बहस ने लिया खूनी रुप… रॉड मारकर प्रॉपर्टी डीलर ने किया प्लंबर का कत्ल

लड़कियां डर गईं और किसी को कुछ नहीं कहा। आफरीदी ने फिर इस वीडियो को अपने दोस्त सचिन को भेजा। सचिन भी उनके गैंग का हिस्सा था। उसने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया। सचेंडी थाने के इंचार्ज पंकज कुमार त्यागी ने कहा कि अमित और अफरीदी को गिरफ्तार कर लिया गया है और तीसरे आरोपी की खोज की जा रही है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *