Crime : दिल्ली क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता ,12 साल से फरार कुख्यात ड्रग सप्लायर बिहार से गिरफ्तार

Crime News

Crime News: कुख्यात इंटरस्टेट ड्रग सप्लायर रविंदर कुमार चौधरी को एआरएससी/क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।इंटरस्टेट लेवल पर सक्रिय ड्रग तस्करी के नेटवर्क पर नकेल कसने के लिए रविंदर कुमार चौधरी की गिरफ्तारी काफी अहम है।52 साल का रविंदर बिहार का रहने वाला है। 2012 से वे फरार चल रहा था।

Read Also: अयोध्या में भगवान राम ने ‘इंडिया’ गठबंधन को आशीर्वाद दिया- तेजस्वी यादव

दिल्ली में एनडीपीएस अधिनियम की विशेष अदालत ने नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत एक मामले में भगोड़ा अपराधी घोषित किया गया था।वे मध्य प्रदेश के उज्जैन में जीआरपी में दर्ज पूर्व एनडीपीएस अधिनियम मामले में आरोपित हैं।इंस्पेक्टर मंगेश त्यागी और रॉबिन त्यागी के नेतृत्व में एसीपी/एआरएससी अरविंद कुमार की टीम को उसकी गिरफ्तारी का जिम्मा सौंपा गया था।

Read Also: Kerala: समुद्र में 52 दिनों तक मछली पकड़ने पर रोक, आधी रात से लगेगा प्रतिबंध

मैनुअल निगरानी और तकनीकी साधनों के जरिए मिली जानकारी से पता चला कि चौधरी बिहार के हाजीपुर के बाहरी इलाके से काम कर रहा था। पकड़े जाने से बचने के लिए अकसर अपने मोबाइल नंबर और ठिकाने बदलता रहता था।एसआई नितिन सिंह और कांस्टेबल एचसी गौरव चौधरी, एचसी सवाई सिंह, एचसी अंकित और एचसी मिंटू की टीम उसे पकड़ने के लिए बिहार भेजी गई थी।

कई दिनों तक लगातार निगरानी और खुफिया जानकारी जुटाने के बाद, टीम को अहम सूचना मिली कि रविंदर चौधरी हाजीपुर में एनएच 22 पर मौजूद होगा।स्थानीय पुलिस की मदद से टीम ने एनएच 22 पर रणनैतिक रूप से खुद को तैनात किया, ताकि वे इलाके के लोगों के बीच घुलमिल सके।तीन दिनों तक चले ऑपरेशन के बाद, चौधरी को आखिरकार बिहार के हाजीपुर में एनएच 22 हाइवे से पकड़ा और गिरफ्तार कर लिया।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *