Portland Track Festival: एशियाई चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता संजीवनी जाधव पोर्टलैंड ट्रैक फेस्टिवल हाई परफॉर्मेंस प्रतियोगिता में महिलाओं की 10,000 मीटर दौड़ में नंबर वन रहीं। उन्होंने 32 मिनट 22.77 सेकंड में ये उपलब्धि हासिल की।27 साल की जाधव ने इससे पहले भी पोर्टलैंड में अच्छा प्रदर्शन किया है। वे पिछले साल दूसरे नंबर पर रही थी।
Read also-Crime : दिल्ली क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता ,12 साल से फरार कुख्यात ड्रग सप्लायर बिहार से गिरफ्तार
प्रतियोगिता में हिस्सी लेने वाली एक और भारतीय रनर सीमा 32 मिनट 55.91 सेकंड का समय लेकर पांचवें पायदान पर रहीं।राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों के पदक विजेता अविनाश साबले ने पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज में आठ मिनट 21.85 सेकंड का समय लेकर दूसरा नंबर हासिल किया।उन्होंने राष्ट्रमंडल खेल 2022 में आठ मिनट 11.20 में नेशनल रिकॉर्ड बनाते हुए रजत पदक जीता था। लेकिन इस बार वे अपने इस प्रदर्शन को नहीं दोहरा पाए।
Read also-Jammu News: रियासी में आतंकी हमले के बाद बेकाबू बस खाई में गिरी, 10 तीर्थयात्रियों की दर्दनाक मौत
महिला वर्ग में पिछले साल एशियाई खेलों में स्वर्ण (5000 मीटर) और रजत (3000 मीटर स्टीपलचेज) जीतने वाली पारुल चौधरी स्टीपलचेज में तीसरे नंबर पर रहीं।उन्होंने नौ मिनट 31.38 सेकंड में ये कामयाबी हासिल की, जो पिछले साल बुडापेस्ट में उनके नौ मिनट 15.31 के राष्ट्रीय रिकॉर्ड से लगभग 16 सेकंड ज्यादा है।प्रीति 10 मिनट 12.88 सेकंड का समय लेकर 20वें नंबर पर रही।कोलराडो में अभ्यास कर रहे भारत के कई एथलीट पोर्टलैंड ट्रैक फेस्टिवल में हिस्सा ले रहे हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter