अंजान कॉल बनी जान की दुश्मन, खेत में मिला छलनी शव

Jammu-Kashmir: Unknown call becomes enemy of life, dead body found in field, Unknown call, dead body found in the field, Jammu and Kashmir, migrant labourers, bullet riddled body, Bihar, workers, dead body, South Kashmir, Jainapura, hospital, police, crime, Jammu and Kashmir Police, #jammukashmir, #jammuandkashmir, #deadbody, #field, #CrimeNews, #policeman, #JammuKashmirPolice, #Bihar, #hospital, #postmortem, #workers-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi, crime news in hindi,

Crime News: जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में शुक्रवार यानी की आज 18 अक्टूबर को एक प्रवासी मजदूर का गोलियों से छलनी शव मिला। अधिकारियों ने इस घटना की जानकारी की है। अधिकारियों ने बताया कि बिहार के रहने वाले श्रमिक का शव दक्षिण कश्मीर जिले में जैनापुरा के वाची इलाके से बरामद किया गया। Crime News

Read Also: NDA में सीट शेयरिंग पर बनी सहमति, AJSU को दस, नीतीश को दो और चिराग को मिली इतनी सीट

बता दें, श्रमिक की पहचान अशोक चौहान के रूप में हुई है, जो अनंतनाग के संगम इलाके में रहता था। चौहान के एक सहकर्मी ने पीटीआई-वीडियो को बताया कि वे किराये के अपने कमरे से सुबह 7 बजे निकले थे और वो करीब एक घंटे तक उनके साथ रहे। सहकर्मी ने बताया कि जब हम मक्के की कटाई कर रहे थे, तभी उसे एक फोन आया। उसने हमें बताया कि वो कहीं जा रहा है और जब वो कुछ देर तक वापस नहीं आया तो हम उसे ढूंढने गए। उसे फोन किया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। फिर हमने उसका शव पाया। अधिकारियों ने बताया कि शव का मेडिकल और कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के लिए अस्पताल ले जाया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *