Crime News: द्वारका नॉर्थ (Dwarka North) में सोमवार 22 जुलाई को एक युवक ने एक 16 वर्षीय किशोरी के साथ पिस्टल की नोक पर दुष्कर्म किया । किशोरी के विरोध करने पर आरोपी ने गुस्से में किशोरी को पांचवीं मंजिल से नीचे फेंक दिया। किशोरी को गंभीर हालत में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे रेफर कर डीडीयू अस्पताल भेज दिया गया।
Read Also: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन करेंगे राष्ट्र को संबोधित, चुनाव नहीं लड़ने का कर सकते हैं ऐलान
बता दें, पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने दुष्कर्म, हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी पुलिस की तलाश में है। जांच में मुताबिक किशोरी से पहले भी सामूहिक दुष्कर्म हुआ था। पीड़िता के परिजनों का दावा है कि आरोपी जेल से बाहर आने के बाद उस पर बयान बदलने का दबाव डाल रहे थे। ऐसे आरोपियों पर ही वारदात का शक है। इसके बावजूद, मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों ने इसे खारिज कर दिया है। पुलिस कहती है कि आरोपी और किशोरी पहले से एक दूसरे से परिचित हैं। आरोपी की तलाश करने के लिए कई दल बनाए गए हैं। मामला उसकी गिरफ्तारी के बाद ही खुलासा होगा।
Read Also: पोरबंदर में बाढ़ जैसे हालात, NDRF ने लोगों को बांटे जरूरी सामान
पुलिस को दिए बयान में किशोरी ने कहा कि सोमवार 22 जुलाई को पिता दिल्ली से किसी काम से चले गए थे। दूसरे बच्चों के साथ मां भी बाहर थी। उसी बीच में आरोपी घर पहुंचा, उसके पास एक पिस्टल थी। आरोपी ने पांचवीं मंजिल की छत पर बलात्कार किया और विरोध करने पर किशोरी को नीचे फेंक दिया। उसे राहगीर ने अस्पताल में भर्ती कराया।
