Crime News: बिहार के नालंदा जिले में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या कर दी गई। पुलिस ने बताया कि मृतक का शव सरमेरा से बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान प्रभात कुमार के रूप में हुई है। वे प्रॉपर्टी डीलर है और अस्थावां का रहने वाला है। मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया और परिजनों को सूचना दे दी गई। Crime News
Read Also: Chandipura Virus: राजस्थान में खतरनाक चांदीपुरा वायरस ने दी दस्तक, एक बच्चे की मौत, दूसरे का इलाज जारी
बता दें, पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। उन्होंने आगे बताया कि शुरुआती जांच में परिजनों ने कुछ संदिग्धों के नाम बताए हैं और कहा है कि ये आपसी रंजिश का मामला है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए जांच जारी है।
Read Also: Weather: दिल्ली में छाए रहेंगे बादल, मिलेगी उमस से राहत? IMD ने दी चेतावनी
नालंदा डीएसपी शिवली नोमानी ने कहा कि कल संध्या में सरमेरा के सुनसान इलाके में एक शव पाए जाने की सूचना मिली थी। सत्यापन में पता चला कि प्रभात कुमार प्रॉपर्टी डीलर हैं। वे अस्थावां थाने के रहने वाले हैं, तो उनका रात में पोस्टमार्टम कराया गया। उनके परिजनों को सूचना दे दी गई। उनके आवेदन पर हम लोगों ने प्रथामिकी दर्ज कर लिया है। मृतक के परिवार के द्वारा कुछ लोगों पर शंका व्यक्त की गई है और पू्र्व की दुश्मनी बताई गई है। परिवारजनों के अनुसार हम आगे की जांच कर रहे हैं।