पड़ोसी ने की महिला की चाकू गोदकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Crime News: Neighbor murdered woman by stabbing her, accused arrested, Murder of a woman in Trilokpuri, Delhi, Murder of a woman in Kalyanpuri, Murder of a woman by slitting her throat, Murder of a woman by slitting her throat in Trilokpuri area of ​​Delhi, Neighbor accused of murder, #delhi, #DelhiNCR, #Trilokpuri, #Crime, #DelhiPolice, #police, #MurderCase, #murders, #neighbor, #DelhiCrime, #CrimeNews, #safetyfirst, #BreakingNews, #JusticeForAll, #crimewatch, #staysafedelhi, #CrimeAlert, #DelhiSafety-delhi-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Crime News: दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में बुधवार 11 सितंबर को महिला की उसके पड़ोसी ने चाकू घोंपकर हत्या कर दी। 40 साल की रेखा को उसके पति ने गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन दुर्भाग्य से उसकी मौत हो गई।

Read Also: दिल्ली होने वाली है पानी-पानी… IMD ने अलर्ट किया जारी

खबर मिलते ही पुलिस मौके पर घटनास्थल पर पहुंची। मृतका के शरीर पर चाकू के कई घाव थे। पूछताछ करने पर मृतका के परिजनों ने बताया कि उनके पड़ोसी सुरेश कुमार ने कथित तौर पर रेखा को चाकू मारा है। पास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में सुरेश मृतका के घर में घुसते और बाहर निकलते हुए देखा गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखवा दिया गया है। सुरेश कुमार को पकड़ लिया गया है और पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

Read Also: BJP Candidate List: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने अपने आखिरी तीन उम्मीदवार भी मैदान में उतारे

मृतक महिला की बहन गीता का कहना है कि जब मुझे इस घटना के बारे में पता चला तो भागती हुई आई और अपनी बहन को लहूलुहान देखा। उसकी सांसे चल रही थीं और को सुरेश का नाम ले रही थी। ईस्ट दिल्ली एडिशनल डीसीपी अवनीश कुमार ने बताया कि हमें हॉस्पिटल से एमएलसी प्राप्त हुई। जिसमें एक महिला को वहां पर एडमिट कराया गया था, जिसका नाम रेखा है और उम्र साल है। उसको इंजरी के साथ उसके पति ने एडमिट कराया है। बाद में तफ्तीश की गई तो पाया गया कि पड़ोस में रहने वाले सुरेश नाम का एक आदमी ने महिला को चाकू मारा है। बाद में हमने उसको फुटेज के आधार पर अरेस्ट कर लिया है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *