पुंछ में नवजात जुड़वां बच्चियों की गला रेतकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Crime News: Newborn twin girls murdered by slitting their throats in Poonch, police engaged in investigation. Newborn Baby, Jammu Kashmir Crime, Jammu Kashmir Police, Newborn Babies' Throat Slit, Jammu Kashmir, #newborn, #MurderCase, #jammukashmir, #JammuAndKashmir, #CrimeStop, #policeman, #JammuKashmirNews, #babies-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Murder of Newborn Babies: जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां बुधवार 10 जुलाई को दो नवजात जुड़वां बच्चियों के शव एक घर से बरामद किए गए हैं। मेंढर उप-मंडल पुलिस अधिकारी भूपिंदर कुमार ने बताया कि छज्जला-केयानी गांव में मोहम्मद खुर्शीद के घर में दो जुड़वां बच्चियों के शव मिले हैं, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम फौरन घटनास्थल पर पहुंची।

Read Also: Budget 2024-25: CM सैनी की ताबड़तोड़ बैठकें, 6025 करोड़ रुपये के बजट को मिली मंजूरी

पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों शवों को बरामद कर लिया गया है और उन्हें चिकित्सीय औपचारिकताएं पूरी करने के लिए उप-जिला अस्पताल मेंढर भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस क्रूर दोहरे हत्याकांड के पीछे के मकसद का पता लगाने के लिए जांच जारी है। भूपिंदर कुमार ने बताया कि बच्चियों के पिता को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। ये कहना अभी ये कहना जल्दबाजी होगी कि बच्चियों की हत्या किसने की। मेंढर उप-जिला अस्पताल के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर अशफाक चौधरी ने बताया कि डॉक्टरों का बोर्ड बनाया गया है और बच्चों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। उन्होंने बताया, पोस्टमार्टम पूरा होने के बाद शवों को पुलिस को सौंप दिया जाएगा।

Read Also: चड्डी-बनियान गिरोह ने पुलिस पर किया हमला, 2 पुलिसकर्मी घायल

बता दें, मनकोट के छज्जला खानी इलाके में एक घर पर 26 वर्षीय एक महिला ने सामान्य प्रसव के जरिए जुड़वां बच्चों को जन्म दिया। पुलिस ने बताया कि दोनों शवों की हत्या की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची, जहां दोनों नवजात घर के बाथरूम में खून से लथपथ मिले। इसके बाद 26 वर्षीय महिला के पति मोहम्मद खुर्शीद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और दोनों बच्चों के शवों को उप जिला अस्पताल मेंढर में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। फिलहाल इस मामले में हत्यारे की मंशा स्पष्ट नहीं हुई है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *