Crime News : बिहार के दानापुर में दो तेज रफ्तार बाइकों के डिवाइडर से टकराने से तीन लोगों की मौत हो गई और दो घायल हो गए।ये घटना मंगलवार को दीघा एम्स एलिवेटेड ब्रिज के पास हुई। यहीं पर दो मोटरसाइकिलों की टक्कर हो गई, जिसमें बाइक सवारों को गंभीर चोटें आईं।उनमें से तीन की मौके पर ही मौत हो गई, बाकी दो गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इनको इलाज के लिए पटना एम्स भेजा गया है..Crime News
Read also-बजट के विचार कांग्रेस के घोषणापत्र से कॉपी किए गए- पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम
मृतकों की पहचान फुलवारीशरीफ के रानीपुर निवासी अभिषेक कुमार और धर्मेंद्र यादव के पुत्र बंटी कुमार उर्फ सुमित राज के तौर पर हुई है।तीसरे मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।डेड बॉडी का दानापुर हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम किया जाएगा।
Read also – Weather: दिल्ली-नोएडा में आज बरसेंगे बादल, इन राज्यों में भी बारिश का अलर्ट
मौके पर जुटी लोगों की भारी भीड़- घटना की सूचना मिलते ही रूपसपुर थानाध्यक्ष रणविजय कुमार अपने पूरे दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और तीनों शव को दानापुर अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, इस घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. इस घटना को लेकर थानाध्यक्ष रणविजय कुमार ने बताया कि राहगीरों और प्रत्यक्षदर्शियों ने सूचना दी थी कि दो बाइक की आपस में जबरदस्त टक्कर हो गई है. हम लोग जब पहुंचे तो तीन व्यक्ति की मौत हो चुकी थी. हम लोगों ने दो घायल को एम्स अस्पताल भेज दिया है.
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
