Crime News: उत्तर प्रदेश के संभल के पास नेमरी गांव में गुरुवार 15 मई को दो गुटों के बीच झड़प हुई, जिसमें 5 लोगों के घायल होने की जानकारी प्राप्त हुई है। ये विवाद तब शुरू हुआ जब एक समूह ने एक लड़की के साथ कथित छेड़छाड़ का विरोध किया और दूसरे गुट के कुछ सदस्यों पर आरोप लगाया। झड़प के दौरान कथित तौर पर गोलियां भी चलीं। Crime News:
Read Also: भारत-पाकिस्तान में सीधा संवाद चाहता है अमेरिका, कहा-दोनों देश सीधे बात करें
इस झड़प में लड़की के चाचा और चचेरे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। मारपीट और गोलीबारी के मामले में एक दर्जन से ज्यादा लोगों को आरोपी बनाया गया है। अस्पताल में व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस तैनात की गई है। जिस हॉस्पिटल में मरीजों का इलाज चल रहा है, वहां के इमरजेंसी वार्ड के प्रभारी डॉ. रामजीमल ने बताया कि नेमरी गांव से पांच लोग घायल अवस्था में लाए गए थे। कुछ लोगों का ट्रीटमेंट करके छोड़ दिया गया। वहीं एक दो को रेफर कर दिया गया है और बाकी का ट्रीटमेंट चल रहा है। अभी कन्फर्म नहीं कह सकते कि गोली ही लगी है या नहीं, एक्सरे के बाद ही कुछ भी क्लीयर होगा।