Delhi Weather: दिल्ली ( Delhi ) में वायु गुणवत्ता गंभीर स्तर पर, कुछ इलाकों में एक्यूआई 400 के पार तक पहुंच गया है। कुछ ऐसी ही स्थिति दिल्ली के अन्य क्षेत्रों की भी है। दिल्ली में शुक्रवार यानी की आज 16 मई की सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 305 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है। राजधानी के कई हिस्सों में हालात और भी चिंताजनक रहे, जहां एक्यूआई ‘गंभीर’ स्तर पर पहुंच गया।
Read Also: Uttar Pradesh: लड़की के चक्कर में दो गुटों में हुई झड़प, 5 लोग घायल
बता दें, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, वजीरपुर में एक्यूआई 419, मुंडका में 406, दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (डीटीयू) क्षेत्र में 365 और आनंद विहार में 362 दर्ज किया गया। ये सभी आंकड़े हवा की गुणवत्ता में भारी गिरावट को दिखाते हैं।