Crime News: सेल्फ डिफेंस का नाम सुनते ही लोग सेफ फील करने लगते हैं लेकिन अगर आपको ये पता चले कि सेल्फ डिफेंस सिखाने वाला टीचर ही दुष्कर्मी निकल जाए तो क्या हो। कुछ ऐसा ही मामला दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके से सामने आया है। जहां एक सरकारी स्कूल की 11 साल की छात्रा से सेल्फ डिफेंस ट्रेनर ने उसकी क्लास में ही यौन उत्पीड़न किया। इस घटना के बाद इलाके में विरोध शुरू हो गया। 45 साल के आरोपी सेल्फ डिफेंस ट्रेनर सतीश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
Read Also: एयरबस के साथ मिलकर गुवाहाटी में ग्लोबल ट्रेनिंग सेंटर खोलेगी IIT
दरअसल, एक NGO में सेल्फ डिफेंस की फ्री में ट्रेनिंग देने वाले एक सेल्फ डिंफेंस ट्रेनर को गिरफ्तार करने के लिए विरोध प्रदर्शन तब शुरू हो गया जब उसने एक सरकारी स्कूल की 11 साल की छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। दिल्ली के सुल्तानपुर इलाके में हुई इस घटना को लेकर दिल्ली सरकार ने एक बयान जारी कर कहा है कि दिल्ली की शिक्षा मंत्री ने इस मामले में फौरन व्यापक और विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं। दिल्ली सरकार द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया है कि सभी छात्राओं की सुरक्षा के लिए सरकार प्रतिबद्ध हैं। जांच के बाद जो भी परिणाम आएगा उसके अनुसार दिल्ली सरकार आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।
Read Also: नौकरी धोखाधड़ी रैकेट का भंडाफोड़, 3 आरोपित गिरफ्तार
दिल्ली के एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि छात्रा से दुष्कर्म की घटना के बाद छात्रा के परिवारजन और पड़ोसी पुलिस स्टेशन के बाहर विरोध प्रदर्शन करने लगे और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे। छात्रा के पिता का कहना था कि उनकी बेटी ने उनके पास कॉल करके सब कुछ बताया कि उसके साथ ट्रेनर ने क्या किया है और फिर उसे धमकी भी दी है कि इसके बारे में किसी को भी कुछ न बताए। उनका कहना थी कि इस बात की जानकारी मिलने के बाद से ही उन्होंने स्कूल के प्रिंसिपल से संपर्क किया और पुलिस को भी घटना की जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 351 (आपराधिक धमकी) और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (Pocso Act) के तहत मामला दर्ज किया गया है।