बदमाशों के हौसले बुलंद, कार का शीशा तोड़कर 1 करोड़ 10 लाख रुपये के गहने लेकर फरार

Crime News: The courage of the miscreants is high, they break the glass of the car and escape with jewelery worth Rs 1 crore 10 lakh. Delhi Loot,Delhi Jewelery Loot,Delhi Police,Delhi One Crore Jewelery loot,lakshmibai college,Lakshmibai College Loot,Delhi news,Delhi crimes,Delhi Loot,Delhi Jewelery Loot,Delhi Police,Delhi One Crore Jewelery Loot,Lakshmibai College,Lakshmibai College robbery, delhi news, delhi crime

Crime News: दिल्ली के भारत नगर इलाके में मंगलवार 21 जनवरी की रात को गुलेल से कार का शीशा तोड़ कर स्कूटी सवार बदमाश एक करोड़ 10 लाख रुपये के गहने लेकर फरार हो गए। भारत नगर थाना इलाके के लक्ष्मी बाई कॉलेज के पास बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया। Crime News: 

Read Also: दिल्ली के AQI में सुधार, न्यूनतम तापमान 9.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज

जानकारी के मुताबिक 67 साल के विजय सिंह वर्मा परिवार सहित शालीमार बाग के बीपी ब्लाक इलाके में रहते हैं। पीड़ित का करोल बाग में ज्वेलरी का शोरूम है। वे मंगलवार 21 जनवरी की रात को शोरूम से घर लौट रहे थे। कार में गहनों से भरा. बैग रखा हुआ था। विजय सिंह ने बताया कि जब वो जब लक्ष्मीबाई कालेज के पास पहुंचे तभी स्कूटी सवार दो युवक आए। इन्होंने कार का शीशा तोड़ा और गहनों से भरा बैग निकाल लिया। इसके बाद वे सराय रोहिल्ला की तरफ फरार हो गए।

Read Also: लोगों में रहस्यमयी बीमारी से दहशत, अब तक 17 लोगों की मौत

पीड़ित ने फोन पर पुलिस को वारदात की सूचना दी। इसके बाद मौके पर एसएचओ पहुंच गए। पुलिस की टीम बदमाशों के आने और भागने वाले रास्ते की सीसीटीवी फुजेट की जांच में जुटी हुई है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *